बिज़नेस: लॉकडाउन की वजह से ट्रेनों और फ्लाइट्स की कई सेवाओं को स्थगित रूप से रोक दिया गया था लेकिन अब कई ट्रेनों को हरी झंडी दे दी गई है. ऑनलाइन ट्रेनों की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. इसके साथ ही ट्रेनों को बुक करने के लिए केवल इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कंपनी की वेबसाइट्स के साथ मोबाइल एप ही एकमात्र ऑप्शन बचा हुआ है. इस वेबसाइट पर अपनी लॉगिन आईडी बनाने के लिए आपके पास ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर और आधार कार्ड होना चाहिए. अकसर लोग अपने मोबाइल नंबर को बदल लेते हैं जिसकी वजह से उनको आगे चलकर कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
IRCTC की वेबसाइट के अनुसार, किसी भी टिकट की बुकिंग के लिए मोबाइल नंबर का मौजूद होना बहुत जरूरी है, क्योंकि मोबाइल नंबर ही आपके टिकट सम्बंधित सभी जानकारियां आती हैं. इसके साथ ही ट्रेन का सारा शेड्यूल, बोर्डिंग और प्रस्थान के अलावा ट्रेन के रद्द होने की सूचना भी रेलवे इसी नंबर पर देता है.
आपकी टिकट बुक हुई है और अगर आपका मौजूदा नंबर गलत हुआ तो यह काम नहीं करेगा. तो फिर आपको दिक्कत हो सकती है. ऐसे में चाहिए कि आप पुराने बेकार हो चुके अपने मोबाइल नंबर को वेबसाइट पर जाकर के बदल लें. इसका सारा प्रोसेस हम आपको आज बताने जा रहे हैं.
इस तरह बदले IRCTC रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर-
सबसे पहले आप आईआरसीटीसी की ऐप्लिकेशन को अपने मोबाइल या फिर डेस्कटॉप पर खोले.
अपने खाते में ईमेल आईडी/यूजरनेम और पासवर्ड के साथ लॉगिन करें.
इसके बाद अपने यूजर प्रोफाइल पर टैप करें और अपडेट प्रोफाइल को सलेक्ट करें.
अगली स्क्रीन पर आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दिखेगा. अपडेट बटन पर टैप करने के बाद नया मोबाइल नंबर डालें.
सबमिट बटन पर क्लिक करें. इसके बाद आपके नए नंबर पर एक ओटीपी आएगा.
अब ओटीपी को एंटर करें और इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.
इसके बाद आपका नया मोबाइल नंबर आईआरसीटीसी पर रजिस्टर्ड हो जाएगा.
Also Read: आज से महंगा हुई रसोई गैस सिलेंडर, जानिए अब कितना देना होगा दाम
Also Read: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, 1 जून से चलने वाली ट्रेनें केवल इन स्टेशनों पर रुकेंगी, लिस्ट आई सामने
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )