उन्नाव : बीच सड़क पर सिपाहियों से युवक की हाथापाई, मामूली बात पर बढ़ा था विवाद

हाल ही में यूपी के उन्नाव जिले में बीजेपी नेता ने एक ट्रैफिक पुलिस के सिपाही से अभद्रता की थी. ये मामला अभी ठंडा नहीं पड़ा था कि अब एक और मामला सामने आ गया. दरअसल, बुधवार की दोपहर सादी वर्दी में बाइक सवार तीन सिपाहियों की युवक से हाथापाई हो गई. जिसके बाद दोनों पक्ष कोतवाली पहुंचे, जहां घंटों चली पंचायत के बाद समझौता हो गया. सड़क पर हुई हाथापाई का वीडियो भी वायरल हुआ है. हालांकि किसी पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है. वहीं, लोगों में सिपाहियों के नशे में होने की चर्चा हो रही है.

ये था मामला

जानकारी के मुताबिक, उन्नाव जिले की सदर कोतवाली में तैनात बाइक सवार तीनों सिपाहियों ने बड़ा चौराहा गंदा नाला के पास एक ई-रिक्शा को ओवरटेक किया, इस पर पीछे से आ रहे बाइक सवार युवक से सिपाहियों की नोंकझोंक हो गई. युवक ने सिपाहियों पर पीक थूकने का आरोप लगाकर सड़क पर ही हंगामा शुरू कर दिया. देखते ही देखते सिपाहियों से युवक की हाथापाई शुरू हो गई.

सिपाहियों के नशे में होने का है आरोप

इसके बाद कुछ ही क्षणों में युवक के साथी भी पहुंच गए. फिर दोनों पक्षों में जमकर हाथापाई हुई. भीड़ में मौजूद लोगों का कहना है कि सिपाही नशे में थे. सूचना पर पहुंचे कोतवाल ओपी राय दोनों पक्षों को कोतवाली लाए. कुछ व्यापारियों के हस्तक्षेप पर दोनों ने सुलह कर ली. कोतवाल ओपी राय ने बताया कि किसी पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है.

Also Read : टेरर फंडिंग केस: अलगाववादी नेता यासीन मलिक दोषी करार, कबूली थी आतंकी गतिविधियों में शामिल होने की बात, 25 मई को सजा पर होगी बहस

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )