कासगंज: ड्यूटी के दौरान सोते हुए मिले 3 सिपाही, इंस्पेक्टर की रिपोर्ट पर SP ने किया सस्पेंड

यूपी के कासगंज में कासगंज एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे ने देर शाम कार्य लापरवाही बरतने पर तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. दरअसल पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान सोते हुए पाए गए थे. मामला कासगंज जनपद के थाना गंजडुंडवारा से जुड़ा हुआ है.

एसपी ने सौंपी जांच

कासगंज एसपी समस्त क्षेत्राधिकारियों और थानाध्यक्षों को पुलिस पिकेट और पीआरवी 112 के ड्यूटी पॉइंट चेक करने के निर्देश दिए थे. इसी के चलते गंजडुंडवारा कोतवाली इंस्पेक्टर अनूप भारती ने देर रात समस्त ड्यूटी पॉइंट चेक किए तो पीआरवी 1145 पर ड्यूटी के दौरान 3 पुलिसकर्मी सोते हुए मिले. इंस्पेक्टर अनुप भारती ने जांच रजिस्टर में औचक निरीक्षण दर्ज कर रिपोर्ट कासगंज एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे को सौंप दी.

इनको किया गया सस्पेंड

रिपोर्ट के आधार पर शाम कार्रवाई कासगंज एसपी ने कार्रवाई करते हुए गंजडुंडवारा क्षेत्र में तैनात पीआरवी 1145 पर ड्यूटी पर सोते मिले पुलिसकर्मी बुद्धराज (38) ओमवीर सिंह (37) अमृत लाल (121) तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और मामले की जांच सहावर क्षेत्राधिकारी को सौंपी है. जांच में जो भी तथ्य सामने पाए जाएंगे उसके तहत विभागीय कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी.

इनपुट – निधि शर्मा

also read : लखनऊ: SGPGI में तैनात होमगार्ड को उसी अस्पताल में नहीं मिला इलाज, लोकबंधु हॉस्पिटल पहुंचने से पहले तोड़ा दम

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )