झांसी : एसएसपी के संतरी पर जानलेवा हमला, कप्तान ने कहा- मामला दबा दो

उत्तर प्रदेश में जनता की सुरक्षा करने वाली पुलिस ही अब सुरक्षित नहीं रही। बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब पुलिस कार्यालय में घुसकर मारपीट की जा रही है। ताजा मामला यूपी के झांसी जिले से सामने आया है। जहां एसएसएपी के संतरी पर जानलेवा हमला किया गया और एसएसपी साहब आरोपियों की गिरफ्तारी करवाने की जगह मामले को दबाने की कोशिश में जुट गए।

 

पत्थर मारकर फोड़ दिया सिपाही का सिर

मिली जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला झांसी जिले का है जहां एसएसपी के बंगले पर तैनात सिपाही अंजेश सिंह ड्यूटी पर तैनात था। इस दौरान जब तीन बुलेट सवार बंगले में जबरन घुसने की कोशिश करने लगे तो सिपाही ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया।

 

Also Read: योगी सरकार ने हटाई नए शस्त्र लाइसेंस पर लगी रोक, फायरिंग टेस्ट को भी किया खत्म

 

सिपाही ने जब उनसे परिचय पूछा तो दबंगों ने सिपाही की गर्दन में तौलिया डालकर उसे घसीटना शुरू कर दिया। यही नहीं, इस दौरान दबंगों ने सिपाही अंजेश के सिर पर पत्थर से हमला कर उसका सिर फोड़ दिया और सिपाही को अधमरा छोड़कर भाग गए।

 

सूत्र बताते हैं कि दबंगों की पिटाई की वजह से सिपाही अंजेश सिंह गंभीर चोटें आई हैं। हालांकि, घायल सिपाही को लोगों ने फौरन अस्पताल में भर्ती कराया। सूत्र बताते हैं कि दबंगों ने पत्थर से हमला कर सिपाही का सिर फोड़ दिया था जिसकी वजह से उसके सिर में तीन टांके लगाए गए हैं।

 

Also Read : बाराबंकी : लेडी कांस्टेबल मोनिका का सुसाइड नोट बरामद, एसएचओ और कांस्टेबल पर लगाए गंभीर आरोप

 

एसएसपी ने स्टाफ को दी धमकी

मिली जानकारी के मुताबिक, सिपाही अंजेश से मारपीट के मामले ने एसएसपी झांसी की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सूत्र बताते हैं कि एसएसपी झांसी विनोद कुमार सिंह ने स्टाफ को धमकाते हुए कहा कि बंगले में सिपाही अंजेश के साथ जो कुछ भी हुआ, उसे लीक नहीं होना चाहिए।

 

Also Read : गाजियाबाद में सब इंस्पेक्टर विजय थानुआ ने खुद को सिर में मारी गोली

 

सूत्रों का यहां तक कहना है कि जिन लोगों ने सिपाही अंजेश सिंह पर हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया वो एसएसपी झांसी के करीबी हैं और एसएसपी हर दूसरे तीसरे दिन उनके साथ पार्टियां करते हैं। खबर यह भी है कि मीडिया में सिपाही के साथ मारपीट की खबर लीक होने के बाद एसएसपी के खास बताए जाने वाली सिपाही पदम सिंह और एक और सिपाही को जबरन बंगले में कैद कर दिया गया।

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )