लगातार चौथे दिन देशभर में डीजल के कीमतों में कटौती जारी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले चार दिनों में राजधानी दिल्ली में डीजल के दामों में कटौती जारी है. राजधानी दिल्ली में डीजल में 31 पैसे की कटौती दर्ज की गई है. वहीं दूसरी ओर पेट्रोल की कीमतों ने अभी भी लोगों को परेशान करके रखा है. चौथे दिन पेट्रोल कीमतों में 3० पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रविवार को दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के दाम में आठ पैसे और चेन्नई में नौ पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की, लेकिन चारों महानगरों में डीजल के दाम में नौ पैसे प्रति लीटर की कटौती की.
Also Read: ऑनलाइन टिकट के बहाने BookMyShow ग्राहकों से कर रहा नाजायज वसूली, ऐसे करें शिकायत
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 72.71 रुपये, 74.79 रुपये, 78.33 रुपये और 75.52 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. चारों महानगरों में डीजल की कीमतें घटकर क्रमश: 67.06 रुपये और 68.85 रुपये प्रति लीटर, 70.25 रुपये और 70.87 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )