गौरतलब है कि बीते दिनों समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कुंभ मेला गए हुए थे. जहां उन्होंने संगम में स्नान किया था. इस बात पर उत्तर प्रदेश भाजपा ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर बड़ा हमला बोला है. साथ ही अन्य पार्टियों के खिलाफ भी इशारों में निशाना साधा है.
Also Read: कुंभ में अखिलेश यादव की ‘गंगा की सौगंध’ शुरू कर सकती है आरक्षण पर नई बहस
भारतीय जनता पार्टी के सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की बड़ी जीत
भाजपा ने कहा है कि राम भक्तों पर समाजवादी पार्टी की सरकार ने गोलियां चलवाई थी और इसी महापाप को धोने के लिए अखिलेश यादव कुंभ गए हुए हैं. यह सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की बड़ी जीत है. उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता हरिश्चंद्र श्रीवास्तव ने बात करते हुए कहा- ‘जिस प्रकार से समाजवादी पार्टी की सरकार ने राम भक्तों पर गोली चलाई थी, जो एक महापाप किया था. मुझे लगता है कि अखिलेश यादव उसी पाप को धोने के लिए आज कुंभ गए हुए हैं. एक तरह से माना जाए तो यह भारतीय जनता पार्टी की एक बड़ी जीत है. जो लोग मंदिर पर मत्था टेकने और माथे पर टीका लगाने से घबराते थे. वह आज मंदिर-मंदिर जा रहे हैं. यह सब भारतीय जनता पार्टी के सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की बड़ी जीत है’.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )