यूपी बोर्ड के दसवीं और 12वीं का परिणाम (UP Board Results) जारी हो गया है। माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) के सचिव दिब्यकांत शुक्ला ने प्रयागराज स्थित मुख्यालय में इसकी घोषणा की। हाई स्कूल का रिजल्ट 89.55% रहा है और इंटरमीडिएट का 82.60% है। 55 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी। 12वीं में सीतापुर के शुभम वर्मा ने और 10वीं की परीक्षा में प्राची निगम ने टॉप किया है।
55 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी थे पंजीकृत
इस बार उत्तर प्रदेश बोर्ड की 22 फरवरी से 9 मार्च के बीच दसवीं और 12वीं की परीक्षाएं आयोजित की गई थीं। परिणाम से पहले यूपी बोर्ड ने टॉपर को लेकर प्रदेश और जिला स्तर पर मेरिट लिस्ट भी तैयार की थी। अब इस लिस्ट को रिजल्ट की घोषणा होने के बाद जारी कर दिया गया है।
हाई स्कूल और इंटर को मिलाकर कुल 55 लाख 25 लाख 308 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। हाईस्कूल में कुल 29 लाख 99 हजार 507 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। वहीं दूसरी ओर इंटरमीडिएट में 25 लाख 25 हजार 801 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। हालांकि नकल की सख्ती के चलते कुल 3 लाख 24 हजार 08 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी।
Also Read: गाजियाबाद: चुनावी जनसभा में सीएम योगी ने कहा- हम चौधरी चरण सिंह के सपनों को साकार कर रहे हैं…
पिछले साल यूपी बोर्ड 10वीं में सीतापुर के सीताा बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महमूदाबाद की छात्रा प्रियांशी सोनी ने 98.33 प्रतिशत अंक हासिल कर पूरे प्रदेश में टॉप किया था। वहीं, 12वीं की परीक्षा में महोबा के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चरखारी के शुभ चपरा ने 97.80 फीसदी अंक हासिल कर मेरिट में प्रथम स्थान हासिल किया था।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )