कोरोना वायरस के संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए गांवों में घर-घर जाकर कोरोना के लक्षण वाले रोगियों पहचान करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के साथ ही प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू को लगातार लागू करने का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रयास सफल होता नजर आ रहा है। प्रदेश में बीते 10 दिन में करीब 1 लाख एक्टिव केस कम हो गए हैं। यही वजह है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने योगी सरकार (Yogi Adityanath Government) की प्रशंसा की है। डब्ल्यूएचओ ने सीएम योगी के ट्रेस, टेस्ट एंड ट्रीट फार्मूले की भी जमकर तारीफ की है।
डब्ल्यूएचओ की एक रिपोर्ट के मुताबिक यूपी सरकार ने ग्रामीण इलाकों में कोविड-19 के मद्देनजर हाउस टू हाउस केस फाइंडिग कैंपेन शुरू की है। इस प्रोसेस में उन लोगों को जल्द से जल्द आइसोलेट किया जाता है, जिनमें कोविड के लक्षण मिलते हैं। ऐसे लोगों के संपर्क में आने वालों की रैपिड एंटीजेन और जरूरत पड़ने पर RT-PCR जांच कराई जाती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने योगी सरकार इस अभियान की तुलना पोलिया कैंपेन से की है।
Also Read: सीएम योगी के प्रयासों का असर, बीते 24 घंटो में 947 मीट्रिक टन से अधिक ऑक्सीजन पहुंची रिफिलर्स के पास
बता दें कि सरकार की मॉनिटरिंग टीम ने प्रदेश के 97,941 गांवों का निरीक्षण किया और कोरोना के लक्षणों के आधार पर वृहद स्तर पर टेस्टिंग अभियान को अंजाम दिया। संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेट किया और मेडिसिन किट प्रदान की गई। इस प्रक्रिया से काफी सुधार हो गया है। उत्तर प्रदेश सरकार का संक्रमितों को तेजी से अलग करने, उनको इलाज देने और इनके सम्पर्क में आने वालों की खोज कर उनको भी आगाह करने का तरीका बेहद कारगर साबित हुआ।
योगी सरकार ने इस अभियान के लिए स्वास्थ्य विभाग से 141,610 टीमों और 21,242 पर्यवेक्षकों को तैनात किया है। इस अभियान के दौरान उसके फील्ड ऑफिसर्स ने 2,000 से अधिक सरकारी टीमों की निगरानी की और कम से कम 10,000 घरों का दौरा किया। राज्य का स्वास्थ्य विभाग ग्रामीण इलाकों में जारी इस वृहद अभियान पर पैनी नजर बनाए हुए है।
Also Read: यूपी: वायरस की चेन तोड़ने में सफल हो रहा Corona कर्फ्यू, सीएम बोले – ऐसे ही नियमों का पालन करना है
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार दस दिनों में उत्तर प्रदेश में कुल एक्टिव केस 94 हजार घट गए हैं। प्रदेश में 30 अप्रैल को कोरोना वायरस की दूसरी लहर अपने चरम पर थी। 30 अप्रैल को प्रदेश में करीब तीन लाख दस हजार एक्टिव केस थे। अब यह घटकर करीब दो लाख 16 हजार हैं।
बीते 24 घंटे में प्रदेश में नए संक्रमित केस 21 हजार से कम हुए हैं और इस दौरान करीब 29 हजार लोग इसके कहर से उबरे हैं। 62 दिन में पहली बार 24 घंटे के दौरान देश में करोना से संक्रमित होने वालों 3,29,942 की तुलना में ठीक होने वाले 3.55 लाख अधिक रहे। लगातार पांचवे दिन भी देश में 24 घंटे में नए संक्रमित लोगों की संख्या चार लाख से नीचे 3, 29 517 रही।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )