UP निकाय चुनाव: प्रचार की जिम्मेदारी महिलाओं को देगी BSP, माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन होंगी महापौर पद की प्रत्याशी

उत्तर प्रदेश में निकाय चुकाव (Nikay Chunav) में बसपा (BSP) प्रचार की जिम्मेदारी इस बार तेज-तर्रार महिलाओं को सौंपेगी। प्रत्येक बूथ पर महिला विंग तैयार की जा रही है। इसको लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) जल्द ही राजधानी लखनऊ में बैठक करेंगी। समीक्षा के लिए सभी कोऑर्डिनेटरों को तैयारी करने व बूथ स्तर पर चल रहे अभियान का पूरा रिकॉर्ड तैयार करने के लिए कहा गया है।

Also Read: UP Nikay Chunav Date: आज हो सकता है यूपी निकाय चुनाव का ऐलान, 761 निकायों के लिए जारी होगी आरक्षण की लिस्ट

सभी राजनीतिक दल नगर निकाय चुनाव में अपनी जीत के लिए कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं। वहीं, बसपा भी इस बार खास तैयारी कर रही है। पार्टी हर बूथ पर उन महिलाओं की टीम अलग से तैयार करेगी, जो तेज-तर्रार, ज्यादा पढ़ी-लिखीं और प्रचार में काफी सक्रिय रही हैं।

पांच बिंदुओं पर परखे जाएंगे दावेदार

बसपा चीफ मायावती ने कहा है कि प्रत्येक दावेदारों को पांच बिंदुओं पर परखा जाएगा। इनमें साफ-सुथरी छवि, शिक्षा, सामाजिक दायरा, व्यवसाय और राजनीतिक वजूद शामिल है। इन बिंदुओं पर कोऑर्डिनेटर दावेदारों का बायोडाटा देखेंगे।

Also Read: Mission Shakti: यूपी में शिक्षित ही नहीं स्किल्ड भी हो रहीं बेटियां, योगी सरकार दे रही है ये खास ट्रेनिंग

हालांकि, ये बात अलग है कि बसपा पहले ही प्रयागराज से माफिया अतीक अहमद की फरार चल रही पत्नी शाइस्ता परवीन को महापौर प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। बता दें कि पिछली बार 16 नगर निगमों में बसपा ने महापौर की दो सीटें जीती थीं।

जानकारी के मुताबिक, अलीगढ़ से फुरकान और मेरठ से सुनीता वर्मा ने बसपा से चुनाव जीता था। बाद में सुनीता वर्मा सपा में शामिल हो गई थीं। उनके पति योगेश वर्मा सपा से ही हस्तिनापुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़े थे, पर हार गए थे।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )