UP Police ने मैप माई इंडिया के साथ साइन किया MoU, जनता को मिलेगी ये सहूलियत

लोगों की सहूलियत के लिए यूपी पुलिस लगातार कुछ न कुछ कदम उठाती रहती है। इसी क्रम में अब सोमवार को पुलिस मुख्यालय पर यूपी पुलिस और मैप माई इंडिया के बीच एक MoU किया गया है। इस समझौते के बाद प्रदेश में होने वाले सड़क हादसे और जाम से निजात मिलने की उम्मीद है। आज लखनऊ में एक टीम भी पहुंची है जोकि ट्रैफिक पुलिस को मैपल एप यूज करने की ट्रेनिंग देगी। इस ट्रेनिंग के लिए ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने भी तैयारी कर ली है। इस एप के बारे में ट्रेनिंग लेकर ट्रैफिक पुलिस जवान पब्लिक को इसका महत्व समझाएंगे। अधिक से अधिक पब्लिक को एप यूज करने के लिए अवेयर करेंगे। इसके साथ ही इसका प्रचार प्रसार भी किया जाएगा। जिससे हर किसी को इसकी जानकारी मिले।

लोगों को मिलेगी सहूलियत

जानकारी देते हुए SP ट्रैफिक ड्रा. एमपी सिंह ने बताया, “मैपल ऐप सिटीजन फैमिली एप है। इससे पब्लिक को सफर में हर तरह की मदद मिलेगी। सबसे अधिक दूसरे शहरों में जाने पर ये मददगार साबित होगा। ‘मैप माई इंडिया’ ने स्वदेशी मैपल एप के जरिए आम पब्लिक को ट्रैफिक अरेंजमेंट और सुरक्षा अलर्ट देने के लिए पुलिस के साथ समझौता किया है। इस टेक्नीक के यूज से पब्लिक को अच्छी ट्रैफिक व्यवस्था अवेलबल होगी।

यहां मददगार साबित होगा एप

पब्लिक यातायात और सुरक्षा संबंधी सुझाव दे सकेगी।
एंबुलेंस की लाइव लोकेशन शेयर की जा सकती है।
सड़क सुरक्षा जैसे ब्लैक स्पॉट, खतरनाक मोड़, गति सीमा, दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र की जानकारी।
मानचित्र पर दैनिक यातायात सलाह जैसे जुलूस, विरोध, रैलियां, वीआईपी मूवमेंट, सडक़ बंद, डायवर्जन अलर्ट।
मानचित्र पर सरकारी सेवाओं के आस-पास के स्थान दिखाना।
आगमन के अनुमानित समय और दो चयनित स्थानों के बीच की दूरी के साथ ही मार्ग का आप्शन।
यातायात से जुडे मुद्दे जैसे गति, पार्किंग क्षेत्र, जलभराव, सडक़ की स्थिति और खतरे, ग्रिड लॉक, ट्रैफिक लाइट की विफलता, दुर्घटना की रिपोर्ट और वास्तविक समय में ट्रैफिक पुलिस को अलर्ट के रूप में भीड़ भाड़ की जानकारी।
दुर्घटनाओं, वाहन टूटने, दंगों जैसी घटनाओं पर गतिशील जानकारी।
इमरजेंसी सेवाओं के लिए लिए।
​पार्किंग की भी दिखेगी सुविधा
इलाके अलावा किसी गंतव्य तक पहुंचने के लिए घटना का स्थान ट्रैकिंग और सबसे तेज मार्ग का ऑप्शन पूरे यूपी में यातायात की स्थिति के विजुलाइजेशन के लिए डैशबोर्ड सड़कों पर लागू गति सीमाओं की जानकारी के साथ ही विभिन्न शहरों के लए निर्देशित पार्किंग क्षेत्र देखने की भी सुविधा होगी।

एप पर मिलेंगी ये भी सुविधाएं

यातायात के अलावा एप पर कॉफी हाउस, रेस्टोरेंट, पब और बार, ATM, फार्मेसी, EV चार्जिंग, ट्रांसपोर्ट, पेट्रोल पंप, इंटरटेनमेंट, होटल्स, शॉपिंग, किराना स्टोर, हॉस्पिटल, पुलिस, पोस्ट ऑफिस, बैंक, स्पा, टॉयलेट और CNG स्टेशन की भी जानकारी मिलेगी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )