किन्नरों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए योगी सरकार का बड़ा कदम, लखनऊ में शुरू हुआ यूपी का पहला ट्रांसजेंडर सेल

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार ने किन्नर समाज (Transgender Community) को मुख्य धारा में जोड़ने के लिए काम शुरू कर दिया है. गुरुवार को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के कैसरबाग कोतवाली में ट्रांसजेंडर सेल (Transgender Cell) का उद्धघाटन किया गया है. इस पहल से ट्रांसजेंडर और महिलाओं को पुलिस के पास जाने पर संकोच नहीं पड़ेगा क्योंकि यहां पर महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है. इसके साथ ही कोशिश रहेगी कि यहां पर किन्नरों की शिकायतों का 24 घंटे के अंदर निस्तारण किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक, यूपी का यह पहला थाना है जहां पर इसकी शुरुआत की गई है.

ट्रांसजेंडर सेल (पुलिस सहायता केंद्र) का लोकार्पण गुरुवार को पुलिस उपायुक्त पश्चिमी सोमेन वर्मा और अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिमी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने किया. लखनऊ के कैसरबाग थाने में ट्रांसजेंडर हेल्प डेस्क को शुरू किया गया है. ट्रांसजेंडर हेल्प डेस्क के खुलने से ट्रांसजेंडर और महिलाओं को अब पुलिस के पास जाते हुए हिचकिचाना नहीं होगा. यहां पर ट्रांसजेंडर की समस्याओं का आसानी से हल होगा.

गरिमा पूर्वक सुनी जाएंगी समस्याएं: एडीसीपी
एडीसीपी पश्चिमी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि समाज कल्याण विभाग ने यूपी के सभी थानों में ऐसे हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश दिए गए थे कि ट्रांसजेंडर समुदाय की समस्याओं को निजात दिला सके. इसी कड़ी में लखनऊ कमिश्नरेट में पहला ट्रांसजेंडर डेस्क बनाया गया है. उन्होंने बताया कि यह एक डेडीकेटेड कक्ष है. यहां पर उनकी समस्याओं को गरिमा पूर्वक उनके सम्मान के साथ सुना जाएगा. इसके साथ ही समस्या का निस्तारण होने के बाद शिकायकर्ता से इसका फीडबैक भी लिया जाएगा.

इन नंबर पर करें शिकायत
प्रभारी निरीक्षक अजय नारायण सिंह के मुताबिक, यह सहायता केंद्र 24 घंटे खुलेगा. किसी भी प्रकार की समस्या के निस्तारण के लिए मोबाइल नंबर 9454403857 व 7839861094 पर भी पीड़ित शिकायत दर्ज करा सकता है. इसके बाद नियमानुसार कार्रवाई होगी.

केंद्र का यह होगा काम
प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक, किन्नर कल्याण बोर्ड की पहली बैठक 19 अप्रैल को हुई थी. इस बैठक ने ट्रांसजेंडरों के लिए प्रदेश के हर थाने पर अलग से सेल बनाने का फैसला लिया गया था. इस सेल का काम ट्रांसजेंडरों के साथ होने वाले अपराध की निगरानी, समय से उनकी शिकायतों पर कार्रवाई, मुकदमा दर्ज करने व न्याय दिलाने का काम होगा.

किन्नरों की बेहतरी के लिए योगी सरकार ने उठाए कई कदम

बता दें कि बीते 20 अप्रैल को किन्नरों की बेहतरी के लिए योगी सरकार ने कई फैसले लिए थे. वहीं समाज कल्याण अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण मंत्री असीम अरुण ने कहा था कि किन्नरों को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए भारत सरकार के ट्रांसजेंडर पोर्टल पर उनके पंजीकरण में तेजी लाई जाएगी. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया था कि किन्नरों को शिक्षित करने के लिए विद्यालयों में प्रवेश दिलाया जाएगा. इनकी सुरक्षा के लिए हर थाने में एक सुरक्षा सेल भी बनाया जाएगा. जहां पर किन्नरों की शिकायतों का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाएगा.

Also Read: अस्पतालों में भर्ती मरीजों को फोन कर उनका हालचाल लेंगे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, यूपी में पहली बार लागू होगा ऐसा सिस्टम

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )