शपथ ग्रहण के 24 घंटे के भीतर किसानों से किये वायदे पूरे करने वाली ये पहली सरकार है: विजयपाल सिंह तोमर

केंद्र की मोदी सरकार ने अपनी पहली ही कैबिनेट मीटिंग में 3 बड़े फैसले किए. इसके तहत अब देश के सभी किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान योजना का लाभ मिलेगा. इसके तहत अब तक 12 करोड़ किसानों को साल में 6 हजार रुपए दिए जाने थे. लेकिन अब देश के 14.5 करोड़ किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान योजना का लाभ मिलेगा. किसानों को केंद्र सरकार की इन सौगातों पर बीजेपी के राज्यसभा सांसद विजयपाल सिंह तोमर ने पीएम की जमकर प्रशंसा की है.


विजयपाल सिंह तोमर ने शनिवार को ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा “अपनी पहली कैबिनेट में ही @narendramodi सरकार ने जिस प्रकार किसान हित में फैसले लिए इससे स्पष्ट है की किसान उनकी प्राथमिकता में है. मैं किसानों की ओर से मा. प्रधानमंत्री जी व उनकी कैबिनेट का धन्यवाद व्यक्त करता हूँ.



राज्यसभा सांसद ने कहा, ” नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बनी केंद्र सरकार ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक में जो किसानों के हित में फैसला लिया है, उससे सभी किसान गदगद हैं, इसके लिए सरकार बधाई की पात्र है. तमाम लघु और सीमांत किसानों को अब तक 6 हजार रुपये की सम्मान निधि मिलती थी वह अब सभी किसानों को मिलेगी और इसका लाभ साढ़े चौदह करोड़ किसानों को मिलेगा”. उन्होंने कहा, “जो वायदा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों से किया उसे 24 घंटे के भीतर पूरा कर ऐसी ये पहली सरकार है”.


विजयपाल सिंह तोमर ने कहा, “जितने भी छोटे किसान हैं, ऐसे 5 करोड़ किसानों को पेंशन योजना का लाभ मिलेगा. जिसके अंतर्गत 60 साल से अधिक उम्र के किसानों को हर माह 3 हजार रुपये बतौर पेंशन दिया जायेगा, जिसे लेकर किसान बेहद खुश हैं”, “उन्होंने कहा तमाम किसान मुझसे आकर मिले हैं, उनकी किसानों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और उनके पूरे मंत्रिमंडल को बधाई देना चाहता हूं और उनका आभार प्रकट करना चाहता हूं कि जिस तरह उन्होंने किसानों को केंद्र में रखकर सम्मान निधि उन तक पहुंचाने का काम किया है, इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं”


बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 से पहले मोदी सरकार ने किसानों के लिए साल में 6 हजार रुपए दिए जाने की घोषणा की थी. चार हजार रुपए की की किस्‍त देश में किसानों के खाते में पहुंच भी चुकी थी. प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत अब 14.5 करोड़ किसान लाभान्वित होंगे, इससे सरकारी खजाने पर 87,000 करोड़ रुपये सालाना बोझ पड़ेगा. मंत्रिमंडल ने पीएम-किसान योजना का दायरा बढ़ाकर सभी किसानों को इसमें अंतर्गत लाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी.’


मोदी सरकार ने चुनाव से पहले घोषणा की थी कि अगर बीजेपी सरकार में लोटी तो किसानों को पेंशन देगी. सरकार ने घोषणा की है कि वह देश के करीब 5 करोड़ छोटे किसानों को पेंशन देगी. सरकार की इस योजना में 18 से 40 वर्ष किसान शामिल हो सकेंगे. 60 वर्ष का हो जाने के बाद किसान को 3000 रुपए पेंशन मिलेगी. इसमें किसान को अंशदान करना होगा. अगर किसान हर महीने 100 रुपए जमा करता है तो सरकार उसमें हर महीने 100 रुपए जमा करेगी. इस तरह 60 साल की उम्र के बाद उसे 3000 तक की पेंशन मिलेगी. किसान पेंशन योजना पर करीब 10 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे.


Also Read: हार के बाद मुलायम ने संभाली कमान, शिवपाल सहित तमाम पुराने नेताओं की वापसी पर चल रहा मंथन


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )