गोरखपुर: जनता दरबार पहुंचा धर्मांतरण का मामला, CM योगी के आदेश पर तुरंत गिरफ्तार हुआ आरोपी अमीरुल

धर्मांतरण के खिलाफ कानून बनने में बावजूद इसके मामले थमने के नाम लेते नजर नहीं आ रहे हैं। मामला गोरखपुर का है, जहां सीएम योगी के जनता दर्शन में एक महिला ने अपनी व्यथा सुनाई है। पीड़िता का कहना था कि एक युवक ने हिंदू नाम बताकर उससे शादी की, अब वो उस पर जबरन धर्म बदलने का दबाव बना रहा है। महिला की शिकायत के बाद सीएम योगी के निर्देश पर सख्ती बरतते हुए पुलिस ने तत्काल ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।


सीएम के सामने बताई परेशानी

जानकारी के मुताबिक, गोरखनाथ मंदिर के हिन्दू सेवाश्रम भवन में आयोजित जनता दर्शन में मुख्यमंत्री के समक्ष मतांतरण का मामला सामने आया। मुल रूप से बांसगांव क्षेत्र की महिला वर्तमान में रामगढ़ताल क्षेत्र में रहती है। महिला ने बुधवार की सुबह मुख्यमंत्री से शिकायत की कि कोतवाली क्षेत्र के नखास निवासी अमीरुल हक ने हिन्दू नाम बताकर उससे कोर्ट मैरिज कर ली। बाद में असली पहचान खुलने पर जबरन मतांतरण का दबाव बनाने लगा। मुख्यमंत्री ने इस मामले में कार्रवाई का निर्देश दिया।


इसके बाद रामगढ़ताल थाना पुलिस ने आरोपित युवक को हिरायत में ले लिया है। इस मामले में मुकदमा दर्ज करने की तैयारी है। प्रभारी निरीक्षक जेएन सिंह ने बताया कि आरोपित अमीरुल उर्फ अमीन को हिरासत में ले लिया गया है। मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।


कई मामलों में लगी फटकार

बता दें कि इसी दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब जनता दरबार में लोगों की शिकायतें सुन रहे थे, तभी एक फरियादी ने उनसे इस बात की शिकायत की कि पिछले दो बार से आ रहे हैं, यह तीसरी बार है। इस पर मुख्यमंत्री ने मौके पर मौजूद अधिकारियों के प्रति नाराजगी जताई। कहा भविष्य में इसकी पुनरावृति नहीं होनी चाहिए। जिस स्तर पर समस्या जाए उसका वहीं पर स्थाई हल दें।


Also Read: अखिलेश सरकार में यहां आतंकवादी पनपते थे क्योंकि ये उन्हें जेल से छोड़ने का काम करते थे, BJP ठोकने का काम करती है: संगीत सोम


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )