फर्रुखाबाद: 25 साल पहले हुई इंस्पेक्टर हत्या मामले में पुलिस कर रही थी कुर्की की तैयारी, इसी बीच बसपा नेता ने कर दिया सरेंडर

25 साल पहले हुई इंस्पेक्टर की हत्या में फर्रुखाबाद जिले में बुधवार को बसपा नेता डॉ.अनुपम दुबे के घर पर पुलिस कुर्की की कार्रवाई कर रही थी उधर, डॉ.अनुपम दुबे ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कार्यालय में आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस को जब इस सरेंडर की खबर लगी तब तक बसपा नेता को न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका था। बड़ी बात ये है कि बसपा नेता पर महज दो दिन पहले ही 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था।


दूसरे मामले में किया सरेंडर

14 मई 1996 को कन्नौज के गुरसहायगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रामनिवास यादव निवासी अमीसराय, मेरठ की कानपुर के अनवरगंज रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मुकदमे में फतेहगढ़ के मोहल्ला कसरट्टा निवासी बसपा नेता अनुपम दुबे वांछित थे। उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट और कुर्की की कार्रवाई आदेश लेकर आई जीआरपी आगरा की टीम ने स्थानीय फोर्स के साथ मंगलवार को उनके घर पर छापा मारा था। उनके न मिलने पर कुर्की के लिए पुलिस अधिकारी गृहस्थी के सामान की सूची तैयार करते रहे।


रात होने के कारण मंगलवार को यह कार्रवाई स्थगित कर दी गई। बुधवार सुबह पुलिस अधिकारी फिर से पहुंचे और सामान की सूची तैयार करने में जुटे रहे। इस बीच अनुपम ने 26 वर्ष पुराने ठेकेदार शमीम की गोली मारकर हत्या के मामले में मुख्य दंडाधिकारी फतेहगढ़ के न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। इसकी जानकारी जब स्थानीय पुलिस को हुई तो आनन-फानन फतेहगढ़ कोतवाल और एसओजी टीम न्यायालय पहुंचे, लेकिन तब तक वह न्यायिक अभिरक्षा में जा चुके थे।


न्यायालय ने जमानत प्रार्थना पत्र निरस्त करते अनुपम को जेल भेज दिया। उधर कुर्की कार्रवाई रुकवाने के लिए कई अधिवक्ता अनुपम दुबे के घर पहुंचे और टीम प्रमुख क्षेत्राधिकारी जीआरपी हरीश चंद्रा से कुर्की की कार्रवाई रोकने की मांग की लेकिन उन्होंने कहा कि कुर्की रोकने का कोई आदेश नहीं है, इसलिए कार्रवाई जारी रहेगी, हालांकि बाद में टीम बैरंग लौटी।


दो दिन पहले घोषित हुआ था ईनाम

इस मामले में प्रभारी एसपी जीआरपी आगरा मुश्ताक अहमद ने शाम को वर्चुअल प्रेसवार्ता में बताया कि अनुपम वर्ष 2003 से फरार थे। उन पर दो दिन पहले 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। पुलिस के दबाव बनाने पर अनुपम ने हत्या के दूसरे मामले में आत्मसमर्पण कर दिया। उनके खिलाफ बी वारंट जारी कराया जाएगा।


Input- Abhishek Gupta


Also read: लखनऊ: अलकायदा आतंकियों का साथी शकील गिरफ्तार, विरोध में वर्ग विशेष ने मीडियाकर्मियों पर बोला हमला, बंधक बनाने का प्रयास


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )