उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के छठ पूजा (Chhath Puja) के संबंध में सभी जिलाधिकारियों को निर्देश (Advisory) जारी करने के बाद गृह विभाग ने भी जिलों को निर्देश जारी किए हैं. अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि ज्यादातर महिलाओं को प्रेरित किया जाए कि वे छठ पूजा घर पर ही रह कर मनाएं. गाइडलाइन का उद्देश्य महापर्व की आस्था के दौरान कोविड मैनेजमेंट करना है. आप भी जान लीजिए कि छठ के लिए सरकार की ओर से क्या दिशानिर्देश दिए गए हैं.
सीएम योगी ने कहा कि छठ पर्व सामूहिक रूप से संपन्न किया जाता है. इसके दृष्टिगत जनपद स्तर पर समीक्षा करते हुए संक्रमण के नियंत्रण के प्रभावी उपाय सुनिश्चित किए जाएं तथा छठ पूजा के पश्चात पूजा स्थल की स्वच्छता बनाए रखने पर भी पूरा ध्यान दिया जाए. सीएम ने छठ पर्व के दृष्टिगत घाटों की साफ-सफाई सहित सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं.
मुख्यमंत्री निर्देशों के बाद गृह विभाग की तरफ से सभी जिलों के डीएम, एसएसपी, एसपी को विस्तृत निर्देश जारी कर दिए गए हैं. इसमें कहा गया है कि इस वर्ष छठ पूजा का पर्व 19/20 नवंबर को पारंपरिक रूप से मनाया जाएगा. कोविड-19 महामारी के प्रभाव को कम करने क लिए कुछ निर्देशों का पालन किया जाए.
प्रमुख दिशा निर्देश
छठ पूजा के अवसर पर महिलाओं को प्रेरित किया जाए कि वह इस पर्व को यथासंभव घर पर या घर के पास मनाएं
छठ पूजा स्थल पर 2 गज की दूरी और मास्क का प्रयोग अनिवार्य होगा.
पूजा स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी तैनात होंगे.
महिलाओं के लिए चेंज रूम की समुचित व्यवस्था की जाए
पूजा स्थल पर एंबुलेंस की व्यवस्था में चिकित्सकों की टीम बनाई जाए
घाटों में पानी के बहाव की समुचित व्यवस्था की जाए
लोग गहरे पानी में न जाएं इस हेतु घाट के अंदर बैरिकेडिंग की उचित व्यवस्था की जाए
पूजा स्थलों की निगरानी हेतु सी टीवी कैमरा की व्यवस्था की जाए
तालाबों के किनारे साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए.
नदी-तालाब के किनारे पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाया जाए.
पूजा कार्यक्रम के आयोजकों संग मिलकर प्रशासन जरूरी इंतजाम करे.
नदी-तालाबों के किनारे शौचालय आदि की व्यवस्था की जाए.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )