कोरोना वैक्सीनेशन में योगी सरकार ने बनाया रिकॉर्ड, 14 करोड़ से अधिक डोज लगाने वाला देश का पहला राज्य बना UP

कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) को लेकर योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार ने एक नया रिकॉर्ड बनाया किया है. अब तक यूपी में कोरोना से बचाव के लिए 14 करोड़ से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है, जो कि अपने आप में एक कीर्तिमान है. यूपी ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य बना है, जहां पहली डोज 10 करोड़ 18 लाख और दूसरी डोज तीन करोड़ 82 लाख दूसरी डोज दी जा चुकी है. वहीं बताया जा रहा है कि अन्य राज्यों में बढ़ते कोविड के मामलों को देखते हुए योगी सरकार टीकाकरण अभियान को और तेज करने जा रही है.

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,58,411 सैम्पल की जांच की गयी है. जिसमें कोरोना संक्रमण के 12 नये मामले आये हैं प्रदेश के 48 जनपदों में कोविड का कोई भी एक्टिव केस नहीं है. प्रदेश में अब तक कुल 8,54,26,442 सैम्पल की जांच की गयी है. कल जनपदों से 79,881 सैम्पल आरटीपीसीआर की जांच के लिए भेजे गये हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 3 तथा अब तक कुल 16,87,265 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं. प्रदेश में कोरोना के कुल 99 एक्टिव मामले हैं. होम आइसोलेसन में 89 लोग हैं.

उन्होंने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है. प्रदेश में कल एक दिन में 10,22,257 डोज दी गयी. पहली और दूसरी डोज मिलाकर प्रदेश में 14 करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. उत्तर प्रदेश 14 करोड़ से अधिक वैक्सीन की डोज देने वाला देश में पहला राज्य है. कोविड वैक्सीनेशन में लोगों तथा जनप्रतिनिधियों द्वारा पूर्ण सहयोग दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जिन लोगों ने अभी तक वैक्सीन की प्रथम डोज नहीं ली है वे अपने प्रथम डोज अवश्य लें. वैक्सीनेशन के लिए स्लाट बुक करने वाले लोगों का वैक्सीनेशन 11ः00 बजे तक तथा बिना स्लाट बुक कराये लोगों को वैक्सीनेशन 11ः00 बजे के बाद किया जा रहा है.

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि प्रदेश में वैक्सीन की प्रचुर मात्रा उपलब्ध है. जिन लोगों ने अपनी प्रथम डोज ले ली है वे समय होने पर अपनी दूसरी डोज अवश्य लें. उन्होंने बताया कि कोविड संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है. इसलिए सभी लोग कोविड अनुरूप आचरण करे. टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें. किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कोविड हेल्पलाइन 18001805145 पर सम्पर्क करें.

प्रसाद ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा मच्छर जनित रोग तथा जल जनित रोग से बचाने के लिए आवश्यक चिकित्सीय प्रबन्ध किये गये है. सभी लोग मच्छर जनित एवं जलजनित रोग से बचने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा बतायी जा रही सावधानियां को अपनाएं. कानपुर में जीका वायरस के 123 मामले मिले है, जिनमें से 27 लोग पूर्णतः स्वस्थ हो गये हैं. जीका वायरस के लिए कान्टैªक्ट ट्रेसिंग की जा रही है. उन्होंने बताया कि जीका वायरस से संक्रमित लोगों की स्थिति सामान्य है.

Also Read: विपक्ष देश तोड़ने वाले जिन्ना का समर्थन करता, हम भारत को एक करने वाले सरदार पटेल को मानते: योगी

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )