बरेली पुलिस को मिले नए सिपाहियों में कई इंजीनियर तो कुछ LLB पास करके बने कांस्टेबल

बुधवार को प्रदेश भर की पुलिस लाइनों में 15428 सिपाहियों का दीक्षांत समारोह हुआ.  जिसके बाद अब जल्द उन्हें तैनाती दी जाएगी. पर क्या आपको पता हे कि इस बार भर्ती हुए सिपाहियों की शैक्षिक योग्यता काफी ज्यादा है. जी हां अगर सिर्फ बरेली की बात करें तो यहां शैक्षिक योग्यता में लड़कियां लड़कों से आगे हैं. इस बार सिपाही बीएससी, बीटेक व बीकॉम पास हैं. प्रशिक्षण लेने वाले आरक्षियों की शैक्षिक योग्यता पर नजर डाली गई तो सर्वाधिक डिग्रीधारक मिले. खास बात ये है कि कई सिपाही तो बीटेक व एक पुरूष आरक्षी एलएलबी पास किए हुए हैं.

यहां देखें आंकड़ा

जानकारी के मुताबिक, बरेली जिले की पासिंग आउट परेड में डिग्रीधारकों के आगे इंटर पास आरक्षियों की संख्या कम रही. पुरूष वर्ग में सर्वाधिक 91 बीएएसी, बीकॉम व बीए, एमएमसी पास हैं जबकि महिला वर्ग में सर्वाधिक 100 बीएएसी, बीकॉम व बीए एवं 52 एमएमसी पास हैं.

विभाग के ही आंकड़ों पर नजर डालें तो, 194 महिला सिपाहियों में 52 एमएससी, एमकॉम व एमए पास हैं. एक एमबीए, तीन बीटेक, एक एलएलबी, नौ बीएड, चार बीसीए, बीबीए हैं जबकि 100 बीएससी, बीकाम व बीए हैं. 24 महिला आरक्षी इंटर पास हैं.

एलएलबी और एमटेक किए हुए युवा भी बने आरक्षी

इधर, पुरूष वर्ग में 61 बीएससी पास हैं. इसके अलावा चार एमएससी, एक बीटीसी, 14 एमए, 21 बीकाम, 91 बीए व 11 इंटरमीडिएट हैं. इसके अलावा एक एमटेक, दो बीबीए, 19 बीएड, दो बीसीए, 14 बीटेक व एक पुरूष आरक्षी एलएलबी है. बीटेक करने वालों में लड़के लड़कियों से आगे हैं. जहां 14 पुरूष आरक्षी बीटेक हैं, वहीं सिर्फ तीन महिला आरक्षी ही बीटेक हैं.

also read : UP Police को मिले 15428 नए सिपाही, दीक्षांत समारोह में भाग लेते हुए CM योगी ने दी बधाई

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )