कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन संकट में मॉकड्रिल का कथित वीडियो वायरल होने के बाद यूपी में हड़कंप मच गया. यह वीडियो आगरा (Agra) के पारस अस्पताल (Paras Hospital) का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि 26 अप्रैल को अस्पताल में 5 मिनट के लिए मॉक ड्रिल की. इस दौरान 22 मरीजों की मौत हो गई. वहीं जब हमने इस वायरल वीडियो की पड़ताल की तो मामला कुछ और ही निकला.
दरअसल, अस्पताल के संचालक अरिजंय जैन का कथित वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल में वीडियो में दावा किया जा रहा है कि अस्पताल में 5 मिनट तक मरीजों की ऑक्सीजन की सप्लाई जानबूझ कर रोकी गई, ऑक्सीजन सप्लाई रोके जाते ही 22 मरीजों की जान चली गई थी. वायरल वीडियो में अरिंजय जैन की आवाज बताई जा रही है. वायरल वीडियो देखने पर मामला संदिग्ध लगा इसके बाद हमने जिलाधिकारी आगरा से संपर्क किया तो उन्होंने यह पूरा मामला फर्जी बताया.
जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने बताया कि अस्पताल में 55 मरीज भर्ती हैं, जिन्हें सीएमओ की टीम शिफ्ट कराएगी. उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन की कमी से 22 मरीजों की मौत की बात निराधार है. अस्पताल में हुई सभी मौतों का सीएमओ टीम से ऑडिट कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि तथाकथित वायरल वीडियो में कहा गया है कि मोदीनगर ड्राई हो गया है. इससे जन सामान्य में भय फैला. यह कृत्य महामारी में ठीक नहीं है.
आगरा डीएम ने कहा कि 26 अप्रैल को 149 ऑक्सीजन सिलिंडर, 27 अप्रैल को 121 व 28 अप्रैल को 117 सिलिंडर पारस अस्पताल को दिए गए थे. अस्पताल के पास 16 सिलिंडर रिजर्व थे. ऐसे में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं थी. उधर, अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि ऑक्सीजन बंद करने का कोई मॉकड्रिल नहीं हुआ है. अस्पताल ने 26-27 अप्रैल के मृतकों का ब्योरा भी जारी किया है.
क्या कहना है अस्पताल संचालक का
पारस अस्पताल के संचालक डॉ अरिंजय जैन ने कहा कि वीडियो में जो बताया जा रहा है ऐसा नहीं है. हमने मरीजों के ऑक्सीजन लेवल को जांचने के लिए एक प्रयास किया था क्योंकि उन दिनों ऑक्सीजन की भारी किल्लत थी. हम मरीजों को बचाना चाहते थे इसलिए अपने आईसीयू स्टाफ के साथ सभी मरीजों का ऑक्सीजन लेवल जांचने की बात की थी. उन दिनों ऑक्सीजन की किल्लत थी और हम ये देखना चाहते थे कि अगर ऑक्सीजन सप्लाई बंद हो जाती है या समय पर नहीं मिल पाती है तो वो कौन से मरीज होंगे जिन्हें हाई लेवल ऑक्सीजन की जरूरत होगी? उसीके बारे में हम चर्चा कर रहे थे.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )