उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में अधर में लटके राम मंदिर के पक्ष में मुस्लिम महिलाओं के साथ सुन्नी सोशल फोरम के लोगों ने हिन्दू पक्षकार महंत सुरेश दास से मुलाकात की. सुन्नी सोशल फोरम ने एक पत्र महंत सुरेश दास को सौंपा है, जिसमें राम मंदिर निर्माण की सहमती प्रदान की है. सुन्नी सोशल फोरम के राष्ट्रीय संयोजक ठाकुर राजा रईस ने कहा कि ‘जैसे काबा के स्थान को बदला नहीं जा सकता, वैसे ही भगवान राम के जन्म स्थल को बदला नहीं जा सकता’. उन्होंने कहा कि वह भी अयोध्या में मंदिर निर्माण देखना चाहते हैं.
Also Read: गोरखपुर से सांसद प्रवीण निषाद भाजपा में शामिल, SP प्रत्याशी रामभुआल निषाद को दे सकते हैं टक्कर
जानकारी के अनुसार सुन्नी सोशल फोरम के राष्ट्रीय संयोजक ठाकुर राजा रईस के साथ मुस्लिम महिलाओं ने भी हिन्दू पक्षकार महंत सुरेश दास से दिगंबर अखाड़ा में मुलाकात की. बताया जा रहा है कि सुन्नी सोशल फोरम सभी पक्षकारों से मुलाकात करेगा. वहीं, दिगंबर अखाड़ा के महंत और हिन्दू पक्षकार महंत सुरेश दास ने सुन्नी सोशल फोरम का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि देश में राम जन्मभूमि बड़ी समस्या है. ऐसे में सहमती पत्र दोनों समुदाय में भाई चारे का संदेश है. महंत ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होगा.
Also Read: बसपा प्रत्याशी गुड्डू पंडित दारू पीकर मांग रहे जनता से वोट, Video वायरल
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )