गोरखपुर से सांसद प्रवीण निषाद भाजपा में शामिल, SP प्रत्याशी रामभुआल निषाद को दे सकते हैं टक्कर

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी से हाल ही में रिश्ता तोड़ने वाली निषाद पार्टी भाजपा के साथ आ गई है। निषाद पार्टी के संस्थापक संजय निषाद के बेटे प्रवीण निषाद ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की है।


गोरखपुर सीट से लड़ सकते हैं चुनाव

सूत्रों के कहना है कि प्रवीण निषाद को भारतीय जनता पार्टी गोरखपुर सीट से लोकसभा चुनाव में उतार सकती है। भाजपा नेता जेपी नड्डा ने प्रवीण निषाद के टिकट लड़ने के सवाल के जवाब में कहा कि चुनावी राजनीति में है, तो प्रवीण निषाद चुनाव लड़ेंगे।


Also Read: निषाद पार्टी प्रमुख पर सपा प्रत्‍याशी का बड़ा हमला, कहा- योगी से करार कर भाजपा से लिए 50 करोड़ रुपए

वहीं, निषाद पार्टी के संस्थापक संजय निषाद ने कहा कि रामराज और निषाद राज अब एक साथ हैं। वहीं भाजपा नेता नड्डा ने कहा कि पूर्वांचल में निषाद पार्टी की खासी अहमियत है। प्रवीण निषाद के भाजपा में शामिल होने से पूर्वांचल की राजनीति में खासा प्रभाव पड़ेगा।


बता दें कि सपा-बसपा महागठबंधन से अलग होने के बाद समाजवादी पार्टी ने गोरखपुर से पूर्व राज्यमंत्री राभुआल निषाद को टिकट दिया है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि भाजपा प्रवीण निषाद को गोरखपुर से लोकसभा चुनाव में सपा प्रत्याशी के खिलाफ उतार सकती है।


Also Read: अखिलेश को बड़ा झटका, महागठबंधन से अलग हुई निषाद पार्टी, थाम सकती है BJP का दामन


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )