IPL 2020: अब भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है CSK, सिर्फ यह है रास्ता

स्पोर्ट्स: आईपीएल में इस साल चेन्नई सुपरकिंग्स से हर किसी को बहुत उम्मीदें थीं. हर किसी को लग रहा था, की हर साल की तरह इस साल भी चेन्नई सुपरकिंग्स प्लेऑफ में अपनी जगह जरूर बना लेगी. आईपीएल में प्लेऑफ की जंग के लिए 7 टीमों की टक्कर होती है, चेन्नई का नाम पहले से ही तय होता है, लेकिन आईपीएल 2020 में ऐसा नहीं हो पाया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली 10 विकेट की करारी शिकस्त के बाद अब चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल 2020 से बाहर हो गई है. धोनी की टीम को अब प्‍लेऑफ में पहुंचने के लिए एड़ी-चोटी का जोर तो लगाना ही पड़ेगा, उसे दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर भी निर्भर रहना होगा. CSK अब भी प्‍लेऑफ में पहुंच सकती है मगर उसके लिए बहुत कुछ ऐतिहासिक होना चाहिए.


चेन्नई सुपरकिंग्स ने 11 मैचों में से सिर्फ 3 में जीत हासिल की है और 8 मैच उसने गंवा दिये हैं. अगर उसने अपने बचे हुए 3 मैच भी जीत लिये तो भी उसके 12 ही अंक होंगे और अब अंक तालिका में चौथे नंबर पर आना चेन्नई के लिए नामुमकिन है. वैसे तो चेन्नई सुपरकिंग्स पूरे सीजन में ही खराब खेल रही थी लेकिन मुंबई इंडियंस के खिलाफ तो हद ही हो गई. किसी ने नहीं सोचा था कि तीन बार की आईपीएल चैंपियन टीम इस तरह से घुटने टेकेगी. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में चेन्नई की हार के बाद कई रिकॉर्ड बने और टूटे, आइए डालते हैं उनपर एक नजर.


अब कैसे प्लेऑफ में पहुंच सकती है CSK?


पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर मौजूद CSK ने अबतक 11 मैच खेले हैं. तीन में उसे जीत मिली है जबकि 8 मैच हारे हैं. उसके कुल 6 अंक हैं और नेट रनरेट -0.733 है जो नीचे की चार टीमों में खराब है. अब तक टॉप की तीन टीमें 7-7 मैच जीत चुकी हैं, ऐसे में चेन्‍नै का बेस्‍ट चांस चौथे पायदान तक पहुंचने का हो सकता है. लेकिन उसके लिए उन्‍हें अपने बाकी बचे तीनों मैच काफी बड़े अंतर से जीतने होंगे. अगर कोई रोमांचक मैच हुआ या चेन्‍नै हार गई तो टूर्नमेंट से बाहर होना तय हो जाएगा क्‍योंकि नेट रनरेट बहुत खराब है.


IPL-Points-Table

जीत के साथ होगी किस्मत की जरूरत-


CSK को न सिर्फ बड़े अंतर से मैच जीतने हैं, बल्कि यह दुआ भी करनी है कि कोलकाता नाइट राइडर्स अपने बाकी बचे 4 मैचों में से केवल एक मैच ही जीत पाए. अगर KKR दो मैच जीतती है तो CSK की उम्‍मीदें खत्‍म हो जाएंगी क्‍योंकि KKR पहले ही 5 मैच जीत चुकी है. CSK अब ज्‍यादा से ज्‍यादा 6 मैच ही जीत सकती है. सिर्फ KKR ही नहीं, CSK को अपने ऊपर की तीन और टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा। अगर किंग्‍स इलेवन पंजाब, राजस्‍थान रॉयल्‍स या सनराइजर्स हैदराबाद दो से ज्‍यादा मैच जीत लेते हैं तो CSK बाहर हो जाएगी. इन तीनों टीमों ने चार-चार मैच जीते हैं.


Also Read: IPL 2020: मुंबई की जीत के बाद रोमांचक हुई प्ले ऑफ की दौड़, जानिए किसकी दावेदारी कितनी मजबूत


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )