इस महिला फाइटर ने टॉपलेस तस्वीर शेयर कर सोशल मीडिया पर मचाई सनसनी

बॉलीवुड: मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स की तेजतर्रार फाइटर जीना करानो इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं. इनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर में जीना टॉपलेस नजर आ रहीं हैं, जो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है. कई लोगों का ये भी कहना है कि एक महान खिलाड़ी को ऐसा करने की जरूरत नहीं है. जिना करानो की इस फोटो को कई फैंस पसंद कर रहे हैं लेकिन ब्राजील के जियु-जित्सु मास्टर रेंजो ग्रेसी ने करानो की कड़ी आलोचना की है.


देखिए तस्वीरें…


Gina Carano | Mma women, Female mma fighters, Ufc

Gina Carano Viral Photos

Gina Carano | 20 Hottest Female MMA Fighters of All Time | Events Photo  Gallery | India.com Photogallery

फाइटर जिना करानो ने मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स के 8 मैच खेले थे, जिसमें से उन्हें 7 में जीत मिली और एक में हार का सामना करना पड़ा.


What are some of the most stunning pics of Gina Carano? - Quora

जिना करानो ने लिखा, ‘मुझे आजादी गजब की लगती है. मैं आप लोगों को बता भी नहीं सकती कि आजादी कितनी अहम चीज है. आप रोज उठते हैं और कुछ भी कर सकते हैं.’


Gina Carano refuses to rule out MMA comeback – TheMacLife

मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स बाद करानो ने हॉलीवुड का रुख कर लिया और वो फास्ट एंड फ्यूरियस 6 और डेडपूल जैसी फिल्मों में नजर आईं.


User got trolled her

फाइटर, एक्ट्रेस जिना करानो की फोटो को लेकर रेंजो ग्रेजी ने लिखा, ‘कपड़े पहन लो. तुम्हें ये करने की जरूरत नहीं है. तुम बेहद ही खूबसूरत महिलाओं में से एक हो. तुम्हें इस तरह की फोटो की जरूरत नहीं.’


Also Read:  फैशन इंडस्ट्री में हुए अतरंगी बदलाव, बिकिनी नहीं त्रिकनी में नज़र आईं मॉडल्स


Also Read:  इस आदमी के भद्दे कमैंट्स के चलते भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने दी जान देने की धमकी, बोली- तंग आ चुकी हूँ…


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )