बॉलीवुड: मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स की तेजतर्रार फाइटर जीना करानो इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं. इनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर में जीना टॉपलेस नजर आ रहीं हैं, जो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है. कई लोगों का ये भी कहना है कि एक महान खिलाड़ी को ऐसा करने की जरूरत नहीं है. जिना करानो की इस फोटो को कई फैंस पसंद कर रहे हैं लेकिन ब्राजील के जियु-जित्सु मास्टर रेंजो ग्रेसी ने करानो की कड़ी आलोचना की है.
देखिए तस्वीरें…
फाइटर जिना करानो ने मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स के 8 मैच खेले थे, जिसमें से उन्हें 7 में जीत मिली और एक में हार का सामना करना पड़ा.
जिना करानो ने लिखा, ‘मुझे आजादी गजब की लगती है. मैं आप लोगों को बता भी नहीं सकती कि आजादी कितनी अहम चीज है. आप रोज उठते हैं और कुछ भी कर सकते हैं.’
मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स बाद करानो ने हॉलीवुड का रुख कर लिया और वो फास्ट एंड फ्यूरियस 6 और डेडपूल जैसी फिल्मों में नजर आईं.
फाइटर, एक्ट्रेस जिना करानो की फोटो को लेकर रेंजो ग्रेजी ने लिखा, ‘कपड़े पहन लो. तुम्हें ये करने की जरूरत नहीं है. तुम बेहद ही खूबसूरत महिलाओं में से एक हो. तुम्हें इस तरह की फोटो की जरूरत नहीं.’
Also Read: फैशन इंडस्ट्री में हुए अतरंगी बदलाव, बिकिनी नहीं त्रिकनी में नज़र आईं मॉडल्स
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )