आयुष्मान खुराना की मां ने दी खुशखबरी ‘बधाई हो’

मुंबई : आयुष्मान खुराना और दंगल गर्ल सान्या मल्होत्रा की फिल्म बधाई हो का मजेदार ट्रेलर रिलीज हुआ है. पेट पकड़कर हंसने को मजबूर आयुष्मान एक बार फिर बच्चों से घिरने वाले है. विक्की डोनर के बाद आयुष्मान भले ही फिल्म बधाई हो में बाप नहीं बन रहे हो लेकिन फिल्म में उनकी मां ही प्रेग्नेंट है. दोनों बेटो की मां नीना गुप्ता कैसे प्रेग्नेंट हो जाती हैं घरवालों के साथ साथ बाहर वालों की इस बात की चिंता है कि आखिर ये सब हुआ कैसे.

 

 

Also Read :  शर्लिन चोपड़ा ने Nude पोज़ देते हुए खेला ये गेम, फैंस बोले – OMG ये कैसे किया

 

तो आयुष्मान और सान्या मल्होत्रा भी इस बात से हैरान है कि आखिर उनके रोमांस और सेक्स करने की उम्र में मम्मी पापा ऐसा कैसे कर सकते है. तो आयुष्मान की दादी एक्ट्रेस सुरेखा सिखरी भी इस बात से चिंता में डूबी जा रही हैं कि आखिर उनके बेटे बहू को इस उम्र में टाइम कैसे मिल गया. पड़ोसी और आयुष्मान के दोस्त भी उसे बड़े भईया बनने की बधाई देने लग गए है. तो अपनी मां का बेबी शॉवर भी बड़े ही धूमधाम से कराने में बिजी आयुष्मान को अपनी गर्लफ्रेंड सान्या मल्होत्रा के साथ थोड़ा रोमांस का भी चांस मिल गया है.

 

Related image

 

Also Read : ईशा गुप्ता ने पार की सारी हदें, बेड पर लेटकर किया ऐसा गंदा काम कि यूजर्स बोले- हम तैयार हैं

 

19 अक्टूबर को रिलीज हो रही फिल्म बधाई हो में पहली बार सान्या मल्होत्रा के साथ आयुष्मान की जोड़ी बनी हैं और यकीनन दोनों की केमेस्ट्री के साथ इस मनोरंजन और फैमिली कॉमेडी और घर में आने वाले नए नन्हें मेहमान के बारे में की कहानी जानने के लिए अब तो फैंस भी ओवर एक्साइ़टेड हो गए हैं. इस खुशखबरी की पीछे की वजह जानने के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा.

 

Image result for badhai ho trailer poster

 

Also Read : सारा खान और अंगद हसीजा का बेडरुम सीन हुआ लीक

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )