पूनम पांडेय की फिल्म ‘द जर्नी ऑफ कर्मा’ के नए सॉन्ग में शक्ति कपूर का वहशी अंदाज, देखिये Video

बॉलीवुड: एक्ट्रेस व मॉडल पूनम पांडे इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म द जर्नी ऑफ कर्मा को लेकर चर्चा में हैं. जिसमें उनके साथ शक्ति कपूर फिल्म में नजर आने वाले हैं. हाल में ही पूनम पांडे की फिल्म द जर्नी ऑफ कर्मा का दूसरा गाना आओ ना सॉन्ग (Aao Na song) रिलीज हुआ है. इस गाने में पूनम पांडे सेक्सी पोज देती नजर आ रही हैं. साथ ही शक्ति कपूर भी सॉन्ग वीडियो में दिखाई दे रहे हैं.

 

आओ ना सॉन्ग को लयला शर्मा ने गाया है. इस गाने के लिरिक्स दानिश अल्फाज ने लिखा है. जिसका संगीत भी दानिश अल्फाज ने दिया है. सॉन्ग को प्रड्यूस जगबीर दहिया ने किया है. बता दें ये गाना 18 अक्टूबर को रिलीज किया गया. साथ ही अभिनेत्री ने बताया कि वह 20 तारीख को दिल्ली में फैंस से रूबरू होने वाली हैं. पूनम पांडे ने इस बारे में ट्विटर पर जानकारी दी.

 

Image result for poonam pandey shakti kapoor

 

Image result for poonam pandey shakti kapoor

 

देखिये वीडियो… 

 

 

Also Read: The Journey Of Karma Trailer: पूनम पांडे के ‘हुस्न और हवस का मुजरा’ ने की बोल्डनेस की सारी हदें पार, सेक्स सीन्स की भरमार

 

 

पूनम पांडे ने आधिकारिक ट्विटर पर जानकारी दी कि वह फिल्म द जर्नी ऑफ कर्मा के प्रमोशन के लिए दिल्ली आने वाली हैं. बता दें हाल में ही फिल्म का पहला गाना शुगर बिस्किट रिलीज हुआ था. जिसका रिव्यू व व्यूज दोनों ही शानदार आए थे. पूनम पांडे इससे पहले नशा जैसे कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. यह फिल्म पूनम पांडे के करियर के लिए काफी महत्वपूर्ण है जो उनके करियर की दिशा करेगी.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )