Bigg Boss 14: विकास गुप्ता की मां का खुलासा, Sexuality पर कही ये बड़ी बात

हाल ही में बिग बॉस शो में विकास गुप्ता ने अपने रिलेशनशिप के बारे में बड़े बड़े खुलासे किये थे. जिसके बाद उन्होंने ये भी कहा था कि उनके बाइसेक्सुअल होने की वजह से उनके परिवार ने उनसे रिश्ता तोड़ लिया. अब इस बात पर विकास की मां ने खुलकर बात की है. उन्होंने साफ़ तौर पर ये कहा है कि विकास से उनके संबंध पहले से ही खराब थे. उनकी सेक्सुअलिटी से किसी को कोई दिक्क्त नहीं है.


विकास की मां ने कहा ये

‘ये सोचना कि विकास बाइसेक्शुअल होने की बात पब्लिक होने के बाद हमने उससे रिश्ते तोड़ लिए, मेरे परिवार के लिए एक अपमानजनक बयान है. हां मेरे और मेरे बेटे के बीच बहुत अच्छे रिश्ते नहीं हैं, लेकिन इसका उसके खुलासे से कोई लेना देना नहीं है. जब उसने पब्लिक में अपने बाइसेक्शुअल होने की सच्चाई बताई हम उससे पहले ही अपने बेटे के साथ अपने रिश्ते तोड़ चुके थे. हम उसके बारे में सच्चाई जानते थे, लेकिन फिर भी हमने उसे हमेशा प्यार किया और उसे वैसे ही अपनाया जैसा वो है लेकिन ये खबर पूरी तरह गलत है कि हमन उसे सेक्शुएलिटी की बात सामने आने के बाद रिश्ते तोड़ लिए’. हमने उससे दूरी बना ली क्योंकि हम मीडिया के सामने उसकी इमेज नहीं खराब करना चाहते थे. हमने उसे इज्ज़त दी, लेकिन वो हमें शांति से जीने नहीं दे रहा. एक परिवार होने के नाते ये हमारी हार है. मेरी तरफ से ये मेरा पहला और आखिरी बयान है क्योंकि बात बढ़ाकर मैं ब्लेम गेम नहीं खेलना चाहती। मैं चाहती हूं कि लोग मेरी बात समझें और हमारी प्राइवेसी की इज्ज़त करें.


also read : Bigg Boss 14: विकास गुप्ता के दर्दनाक खुलासे के बाद प्रियांक शर्मा की Sexuality पर उठे सवाल, Video वायरल


विकास ने किया था ये खुलासा

विकास गुप्ता ने शो में कहा था कि मैंने अब तक उस शख्स का नाम नहीं लिया था, लेकिन अब मैं लूंगा और बातें करुंगा.” विकास गुप्ता ने बताया कि मेरी सेक्सुएलिटी की बातें सार्वजनिक होने के बाद मेरा परिवार मुझसे अलग हो गया. इसके साथ ही मास्टरमाइंड ने साझा किया कि एक बार शो से बाहर हो जाने के बाद इसमें वापसी करना काफी मुश्किल होता है.


आगे विकास गुप्ता ने बताया कि, जो भी इंसान मेरी जिंदगी में आया या गया है, उस व्यक्ति को भावुक रूप से ऐसा कर दिया जाएगा कि वो मुझसे नफरत करने लगेंगे. इसके साथ ही विकास गुप्ता वीडियो में कहते हैं, “अब जब मैं वापस बाहर आउंगा तो मैं आपको छोड़ुंगा नहीं.” वीडियो में विकास काफी रोते हुए नजर आ रहे हैं. फैन पेजेस का मानना है कि विकास प्रियांक शर्मा के बारे में बात कर रहे थे.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )