तबरेज अंसारी का वीडियो दिखाकर मुस्लिमों की भीड़ ने ‘अल्लाह हु अकबर’ नारा लगाने को कहा, मना करने पर की पिटाई, चाकू कर दिया घायल

झारखंड (Jharkhand) में कथित मॉब लिंचिंग का शिकार हुए तबरेज अंसारी (Tabrej Ansari) के नाम पर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश लगातार जारीं है. ताजा मामला झारखंड के रांची (Ranchi) से आ रहा है, जहाँ 4 युवकों ने ‘अल्लाह हु अकबर’ (Allah Hu Akbar) नारा लगाने से मना करने पर दो युवकों पर चाक़ू से हमला कर दिया. इस हिंसा में दोनों युवक घायल हो गए. आरोपी युवक मुस्लिम समुदाय के बताये जा रहे हैं. आरोपियों की तलाश जारी है.


हिंदी समाचार पत्र दैनिक भास्कर की खबर के मुताबिक यहा मामला रांची के अरगाेड़ा थाना क्षेत्र के हरमू फल मंडी का बताया जा रहा है. पीड़ितों द्वारा पुलिस को दी गयी तहरीर के अनुसार वे शनिवार फल मंडी के पीछे से गुजर रहे थे तभी उन्हें 4 युवकाें ने उन्हें रोक लिया और पूछा कि किस समुदाय से आते हो. जब दोनों ने बताया कि वे हिन्दू हैं तब तबरेज अंसारी का वीडियो मोबाईल पर दिखाया गया. दोनों युवक जब तक कुछ समझ पाते तभी उन चारों में से एक ने काहा कि कहो ‘अल्लाह हु अकबर’. ऐसा सुनकर दोनों युवक डर गए, और नारा लगाने से इंकार कर दिया.


अल्लाह हु अकबर के लिए इंकार सुनते ही चारो युवक भड़क गए और कहने लगे कि तुम लोग चोर हो, मना करने पर उनके साथ मारपीट की और धारदार चाक़ू से हमला बोल दिया. हमले में एक युवक हाथ में चोट आई तो वहीं दूसरे के गर्दन में घाव बन गया. घायलों का अस्पताल में इलाज कराया. घायलों का नाम शेखर राम और बसंत राम बताया जा रहा है. पीड़ितों ने अरगाेड़ा थाने में एक नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.


बता दें कि यह यह कोई पहला बार नहीं है जब तबरेज को लेकर माहौल खराब किया गया हो इससे टिक टोक पे कई ऐसे वीडियो सामने आये जिनमें धर्म के नाम हिंसा की बात कही गयी है. कथित एक्टर एजाज खान ने इसे लेकर बेहद भड़काऊ वीडियो जारी किये थे. जिनमें हिंसा और बदले की बात कही गयी है. मुम्बई पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एजाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.


Also Read: बॉलीवुड के बदनाम ऐक्टर ऐजाज खान की पायल रोहतगी को धमकी, कहा- बड़े का गोश्त खाकर मुसलमान पैदा करते हैं ज्यादा बच्चे, जल्द ही पूरी दुनिया हम मुसलमानों की होगी


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )