Video: वर्कआउट कर रहीं रानी चटर्जी को लोगों ने किया ट्रोल, एक्ट्रेस के जवाब से बोलती हो गई बंद

बॉलीवुड: भोजपुरी इंडस्ट्री में एक्ट्रेस रानी चटर्जी का बहुत नाम है वो अपनी ख़ूबसूरती से लेकर बोल्ड अदाओं के लिए भी मशहूर हैं. रानी चटर्जी की दिलकश अदाएं इतनी ज्यादा लोगों को पसंद आती हैं कि लोग उनकी हर अगली पोस्ट का इंतज़ार बेसब्री से करते हैं. रानी के कई गानों और फिल्मों ने लाखों दिलों की धड़कनें बढ़ाई हैं. वहीँ रानी चटर्जी के कई डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं. वहीँ इन दिनों रानी का एक वर्कआउट वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो जमकर मेहनत करते दिख रही हैं. इस वीडियो में रस्ट कलर का टी शर्ट और ग्रे ट्रैक पैंट्स में रानी जमकर पसीना बहाती नजर आ रही हैं.


इस वीडियो को शेयर कर साथ में कैप्शन में लिखा ‘अभी थोड़ी और मेहनत बाकी है’ . इसे देखकर साफ पता चल रहा है कि वो खुद को फिट रखने के लिए कितनी मेहनत करती हैं. रानी इस समय कई भोजपुरी फिल्में साइन कर चुकी हैं, जिसकी शूटिंग भी शुरू हो गई है. रानी चटर्जी की सोशल मीडिया पर कई बॉलीवुड एक्ट्रेस के बराबर फैन फॉलोइंग है. इंस्टाग्राम पर उनके 1.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं. रानी के इस वीडियो को 18 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और साथ ही ढेर सारे कमेंट भी आ रहे हैं.


https://www.instagram.com/reel/CQxpiK0Avdk/?utm_source=ig_embed&ig_rid=83c500c7-3520-4956-874e-a35cb37e2397

वहीं रानी ने जिम करते हुए एक पोस्ट भी शेयर की थी, जिसमें उन्होंने पीले रंग की टीशर्ट और ब्लैक जेगिंग पहन रखी थी. उस तस्वीर में रानी हाथों की स्ट्रेचिंग करते दिख रही थीं. उन्होंने इस फोटो के साथ लिखा था “संडे वाइब. हैपी संडे, आज रेस्ट डे है. ये तो कल की फोटो है.” रानी के फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थकते वहीँ कुछ ट्रोलर्स और छोटी मानसिकता के लोग उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया था और कई लोग बेहद भद्दी बातें कमेंट में लिख रहे थे. रानी का लेटेस्ट वीडियो उन्हीं ट्रोलर्स को करारा जवाब है.


रानी ने इसके पहले भी महरून कलर का स्पोर्ट्स टी शर्ट और ग्रे ट्रैक पैंट पहने एक जिम वीडियो पोस्ट किया था और साथ में लिखा था ‘मैनें वजन कम करने की जर्नी फिर से शुरू कर दी है, जिसमें टारगेट है 8 किलो’.


Also Read: प्रियंका पंडित की ‘नाइटी’ में फ़ोटो पर यूज़र बोला- कपड़े उतार देती तो..एक्ट्रेस के जवाब से शख्स की बोलती बंद


Also Read: VIDEO: बिकनी टॉप और शॉर्ट्स में नोरा ने किए बेहद सेक्सी मूव्स, कुछ ही घंटों में मिले लाखों व्यूज


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )