लाइफस्टाइल: अक्सर हम लोग आंवले का इस्तेमाल बालों की ख़ूबसूरती के साथ आँखों की रौशनी बढ़ाने के लिए करते हैं. आंवला हमारी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है जो कई रूप से हमारी सेहत को फायदा पहुंचाता है. इसमें विटामिन सी, कैल्शियम, फास्फोरस, लोहा, कैरोटीन और विटामिन बी कॉम्प्लेक्स आदि पाए जाते हैं. इतना ही नहीं, इसमें हेल्दी एंटीऑक्सिडेंट गुण भी प्रचुर मात्रा में होता है. आप इसका नियमित रूप से इस्तेमाल करते हैं तो यह आपकी स्किन और बाल तो हेल्दी बनते हैं ही, बॉडी के टॉक्सिन्स को भी आसानी से बाहर निकला जा सकता है. यह फ्री रेडिकल्स से लड़ता है जिससे एजिंग की समस्या नहीं होती. कई गुणों से भरपूर इस आंवला को अपनी दैनिक डाइट में कई तरीके से शामिल किया जा सकता है. आइए जानते हैं कैसे.
आंवला जूस का करें सेवन-
आंवले के सेवन का एक सबसे आसान तरीका है इसके जूस का सेवन. आप आंवले को धोकर काट लें और एक ब्लेंडर में रस निकाल लें और थोड़ा पानी के साथ मिलाकर पी लें. आप चाहें तो इसे गाजर, अदरक, चुकंदर, पुदीना आदि के जूस के साथ भी पी सकते हैं.
काटकर खाएं-
आप चाहें तो इसे काला नमक के साथ काटकर ऐसे ही खा सकते हैं. जिन लोगों को खट्टा और कड़वा स्वाद पसंद है वे इसे ऐसा खाना पसंद करते हैं.
आंवले का अचार-
अगर आप अचार प्रेमी हैं तो आप इसका अचाार बनाकर भी खा सकते हैं. आप आंवला का अचार बनाने के लिए इसे लगभग 10 मिनट पानी में उबालें और छानकर धूपम में सुखाएं. इसे काटें और बीज को हटा दें. अब सरसों का तेल, क्रश्ड मेथी के बीज, सौंफ, कलौंजी, हींग, लालमिर्च मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर और नमक को अच्छी तरह से मिलाकर आंवले के टुकड़े के साथ मिलाएं. इसे कांच के जार में भरकर सप्ताह भर धूप में रखें. आपका अचार रेडी है.
आंवले की चटनी-
रोटी के साथ इसकी चटनी का सेवन ब्रेकफास्ट को हेल्दी तो बनाएगी ही स्वादिष्ट भी बनाएगी. आप एक ब्लेंडर में आंवला के साथ-साथ पुदीना, धनिया, लहसुन, हरी मिर्च, नमक स्वादानुसार डालकर चटनी तैयार करें.
Also Read: पुरुष के लिए बेहद फायदेमंद है जाफरान, मेमोरी पॉवर बढ़ाने के साथ शारीरिक कमजोरी करता है दूर
Also Read: शार्प मेमोरी के साथ बढ़ानी है कॉनसंट्रेशन, तो आज ही डाइट में शामिल करें ये 5 चीजें
Also Read: डिप्रेशन और एंग्जाइटी से हैं परेशान ?, तो आज ही डाइट में शामिल करें ये चीजें
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )