ये हैं दुनिया के सबसे खतरनाक पासवर्ड, भूलकर भी न करें इस्तेमाल

टेक्नोलॉजी: डिजिटल जमाने में जहां एक तरफ जिंदगी बेहद आसान हो गई है, वहीं दूसरी तरफ सुरक्षा का खतरा भी लगी बढ़ गया है। चाहे फोन आईडी हो या बैंक का एप हर जगह सुरक्षा के लिए एक सेफ पासवर्ड की जरूरत होती है। पर क्या आप जानते हैं कि दुनिया भर में दस पासवर्ड हैं ऐसे हैं, जो बेहद खतरनाक मानें जाते हैं। एक सिक्योरिटी फर्म ने ऐसे दस पासवर्ड्स की लिस्ट जारी की है, जो सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाते हैं। इसीलिए उन्हें बेहद खतरनाक की लिस्ट में रखा गया है।


सिक्योरिटी फर्म ने कहा ये

जानकारी के मुताबिक, साइबर सुरक्षा को लेकर ब्रिटेन के राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा केंद्र के तकनीकी निदेशक डॉ इयान लेवी ने कहा, ‘हम समझते हैं कि साइबर सुरक्षा बहुत से लोगों के लिए कठिन काम है, लेकिन एनसीएससी ने आपको सुरक्षित बनाने के लिए कुछ सलाह दी है। एक ही पासवर्ड का कई बार या दोबारा इस्तेमाल एक बड़ा जोखिम है जिससे आप बच भी सकते हैं। कभी भी ऐसा पासवर्ड नहीं रखना चाहिए जिसका अनुमान लगाया जा सके।’


ये है लिस्ट

123456
123456789
qwerty
password
111111
12345678
abc123
1234567
passwordi
12345


बता दें कि नेशनल साइबर सिक्योरिटी सेंटर ने पिछले 12 महीने में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले जिन पासवर्ड की लिस्ट जारी की है, उन्हें दुनिया के सबसे खतरनाक पासवर्ड माना गया है। एक ऐसा पासवर्ड जो दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है, अगर आप भी उसे यूज करेंगे तो आपकी सुरक्षा में ये सेंध लगा सकता है।


Also Read: अब आरोग्य सेतु एप पर मिलेगी प्लाज्मा डोनर की लिस्ट, नया अपडेट लाने की तैयारी शुरू


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )