मेरठ: मुस्लिम युवती ने हिन्दू युवक से की शादी तो परिजन बने जानी दुश्मन, दे रहे कत्ल की धमकी, पीड़िता ने HC से लगाई सुरक्षा की गुहार

उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) में एक युवती को गैर धर्म के युवक से शादी करना भारी पड़ गया. गैर धर्म के युवक से प्रेम करना उसी के मजहब के लोगों को नागवार गुजरा. अब जान से मारने की धमकियां मिल रहीं हैं. ये धमकियां कोई और नहीं बल्कि खुद युवती के परिजन दे रहे हैं. पीड़िता ने इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad High Court) से सुरक्षा की गुहार लगाई है. याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने मेरठ एसएसपी को नव दंपत्ति की सुरक्षा का आदेश दिया है.


Also Read: मेरठ: लव मैरिज के लिए नुसरत से बनी निशी, ठुकराया पंचायत का फैसला, युवती के पिता और भाई दे रहे जान से मारने की धमकी


याची का कहना है कि वह जन्म से मुस्लिम है और बालिग है, लेकिन उसकी आस्था हिन्दू धर्म में है और उसने 16 अप्रैल 2021 को हिन्दू धर्म अपना लिया है, जिसकी सूचना जिलाधिकारी को दी है. साथ ही इसके बारे में अखबार में प्रकाशित भी कराया है. वह अपने पति के साथ रह रही है. लेकिन उसके पिता व परिवार वाले नाराज हैं और जान से मारने की धमकी दे रहै हैं. 


Also Read: शामली: बीवी और 4 बच्चों संग सलीम ने अपनाया हिंदू धर्म, अब उसी के समुदाय के लोग बने जानी दुश्मन, लगातार दें रहें धमकियां


जस्टिस जे जे मुनीर की एकल पीठ ने याचिका पर सुनवाई करते हुए याची की जीवन की सुरक्षा करने का दिया आदेश है. इस संबंध में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एसएसपी मेरठ को निर्देश दिया है. कोर्ट ने कहा कि याची के पिता या परिवार वाले, उनके मित्र कोई भी इलेक्ट्रॉनिक संचार माध्यम से या शारीरिक रूप से कोई क्षति न पहुंचाने पाये.


Also Read: Video: सौहार्द के लिए मुस्लिम को ‘जय श्रीराम’ बोलना पड़ा भारी, मौलानाओं ने ‘काफिर’ बताकर मंगवाई माफी, कहा- करो तौबा अब नहीं होगा ऐसा गुनाह


साथ ही स्थानीय पुलिस को उसके वैवाहिक जीवन में किसी प्रकार का हस्तक्षेप न करने का निर्देश दिया. कोर्ट ने मामले में याची के पिता को नोटिस जारी कर सीजेएम से नोटिस प्राप्त होने की रिपोर्ट मांगी है. साथ ही कोर्ट ने राज्य सरकार से 4 हफ्ते में जवाब मांगा है. मामले की अगली सुनवाई 23 जून को होगी. 


Also Read: सहारनपुर: मुस्लिम युवती ने की हिंदू युवक से लव मैरिज, परिजन दे रहे जान से मारने की धमकी, युवक पर बना रहे धर्म परिवर्तन का दबाव


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )