टी-20 विश्व कप 2021 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 5 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा. इस हार के बाद पूरे टूर्नामेंट में अबतक अजेय रहनी वाली बाबर आजम की टीम का फाइनल में पहुंचने का सपना भी टूट गया. मैच के निर्णायक समय पर हसन अली ने मैथ्यू वेड का कैच टपकाया, जो पाकिस्तान टीम को काफी महंगा साबित हुआ. इस कैच को लेकर हसन अली (Hasan Ali) को पाकिस्तानी फैन्स जमकर ट्रोल कर रहे हैं और उनकी वाइफ पर भी निशाना साधा जा रहा है. वहीं हसन अली को सोशल मीडिया पर इंडियन फैन्स का खूब सपोर्ट मिल रहा है.
Well Played AUS.#INDwithHasanAli pic.twitter.com/ZLW5X51BV2
— lone wolf (@Avg11767060) November 11, 2021
हसन अली की हिंदुस्तानी बीवी को दीं गालियां, बताया RAW एजेंट
अपनी टीम की हार से पाकिस्तान के फैंस काफी निराश हैं और जमकर हसन अली को ट्रोल कर रहे हैं. हसन अली के साथ-साथ उनकी पत्नी को भी ट्रोल किया जा रहा है कि भारत की रहने वाली हैं. जहां कुछ फैंस उन्हें टीम से बाहर करने की मांग कर रहे हैं वहीं कुछ का कहना है कि उन्हें वर्ल्ड कप खेलने का मौका ही नहीं देना चाहिए था. कुछ लोगों ने उनके शिया होने को लेकर भी उन्हें ट्रोल किया. हसन अली ने साल 2019 में भारतीय मूल की समिया आरजू से शादी की थी. फैंस ने उनकी पत्नी को भी रॉ एजेंट बता दिया.
Well done RAW Agent Samiya Arzoo👏👏 #HasanAli pic.twitter.com/d6fDAMrUo7
— AgentVinod (@AgentVinod03) November 11, 2021
#Pakistan lost due to bad efforts by #HasanAli(@RealHa55an) on the field. He not only led #BabarAzam down but whole of Pakistan.
it smells #fixing because he married an #Indian Samiya Arzoo.#T20WorldCup #PAKVSAUS #shaheenafridi #ImranKhan pic.twitter.com/4aszB900ZR— Rizwan Ahmad (@Rizwan_2Ahmad) November 12, 2021
Well Played AUS.#INDwithHasanAli pic.twitter.com/ZLW5X51BV2
— lone wolf (@Avg11767060) November 11, 2021
सुन्नी बाहुल्य पाकिस्तान में भले ही हसन अली को शिया होने के कारण निशाना बनाया जा रहा है, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेटर को भारत में खूब समर्थन मिल रहा है. शुक्रवार सुबह से ही ट्विटर पर #INDWithHasanAli ट्रेंड कर रहा है. भारतीय यूजर हसल अली को एक बेहतरीन क्रिकेटर बताते हुए उनकी जमकर हौसलाबाजी कर रहे हैं.
Indians stand with Hasan Ali.
Well done Australia ✌️✌️#INDwithHasanAli pic.twitter.com/yQybtGPwmG
— Ankur Agrawal🇮🇳™ (@unapologeticAnk) November 11, 2021
Dont abuse him. felling sad for him.
Sad face 😥😥#INDwithHasanAli pic.twitter.com/XlEOQgaWgr
— Sky Walker 🇮🇳 (@SkyWalkerSay) November 11, 2021
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )