यूपी बोर्ड परीक्षा 2019: योगी सरकार करेगी नकल कराने वालों के खिलाफ ‘रासुका’ के तहत कार्यवाई

7 फरवरी से होने जा रही यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को नकल विहीन कराने के लिए सरकार ने कमर कस ली है. मुख्य सचिव डॉ अनूप चंद्र पांडेय ने निर्देश दिया है कि नकल कराने में लिप्त लोगों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून रासुका के तहत कार्यवाही की जाएगी. उन्होंने परीक्षा के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चितकरने के साथ दो टूक कहा है कि, ‘किसी भी हाल में नकल नहीं होनी चाहिए’. मुख्य सचिव सोमवार को लोक भवन में आने में अपने कार्यालय कक्ष से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी मंडलायुक्त और जिलाधिकारियों से जन कल्याणकारी एवं विकास योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे.


Also Read: यूपी बोर्ड परीक्षा में 70 प्रतिशत अंक लाने पर यह कंपनी देगी नौकरी, सालाना होगा 2.20 लाख का पैकेज


विद्यार्थियों को कराया जाएगा आधार से लिंक


उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने बताया कि, दोनों परीक्षाएं 7 फरवरी से प्रारंभ हो रही हैं. हाई स्कूल की परीक्षा 14 कार्य दिवस पूरी होकर 28 फ़रवरी को, जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा 16 कार्य दिवस में पूरी होकर दो मार्च को समाप्त होगी. शर्मा ने बताया, पहले यह परीक्षा दो महीनो से अधिक चलती थी कई सौ रोड़ रुपए खर्च होते थे. उन्होंने बताया कि इस बार विद्यार्थियों को आधार से लिंक किया गया है जिससे किसी दूसरे के स्थान पर बैठकर परीक्षा देना संभव नहीं हो पाएगा. साथ ही पहली बार परीक्षा एनसीईआरटी पाठ्यक्रम के अनुसार होगी.


Also Read: नकलचियों पर शिकंजा कसने की तैयारी में योगी सरकार, 4 करोड़ कॉपियों पर होगी कोडिंग


40000000 उत्तर पुस्तिका में होगी कोडिंग


उपमुख्यमंत्री व माध्यमिक शिक्षा मंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने बताया है कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में नकल रोकने के लिए सरकार इस साल भी कड़े इंतजाम कर रही है. शर्मा ने बताया कि, इस बार परीक्षा रोल नंबर और उत्तर पत्रिका का क्रमांक हर पोस्ट पर लिखना होगा साथ ही नक़ल रोकने के लिए इस बार 40000000 उत्तर पुस्तिका में कोडिंग भी की जाएगी. शर्मा ने बताया कि, प्रदेश में परीक्षा की तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. परीक्षा केंद्रों पर नकल रोकने के लिए सीसीटीवी एंव अन्य इंतजाम किए जा चुके है.


Also Read: Video: जब परीक्षा पे चर्चा के दौरान PM मोदी ने पूछा PUBG वाला है क्या?, जमकर लगे ठहाके


संवेदनशील केंद्रों पर होगी स्टैटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती


डॉ दिनेश शर्मा ने बताया कि इस बार कुल 8354 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. साथ ही संवेदनशील केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती होगी. हर केंद्र पर कैमरा जनरेटर और वॉइस रिकॉर्डर लगाए जा रहे हैं, इसके साथ मुख्यमंत्री भी परीक्षा की मॉनिटरिंग करेंगे. परिषद कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है जिसका नंबर 0532-2622767, 2623182 और 2623139 होगा. शर्मा ने कहा हमारा नैरा है- ‘बेहतर पढ़ेगा, तभी यूपी बढ़ेगा.’


देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करेंआप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )