सीएम योगी के कुंभ स्नान पर शशि थरूर ने कसा का तंज, कहा- ‘संगम में सभी नंगे हैं’

एक ओर जहां प्रयागराज कुंभ में श्रद्धा की रौनक है तो वहीं दूसरी ओर चुनावी बयानबाजी के तीखे हमले. हालही में प्रयागराज में हुए कैबिनेट की बैठक के बाद प्रदेश की राजनीती और गरमा गई है. गौरतलब है कि, यह पहला मौका था जब लखनऊ के बाहर प्रयागराज में कैबिनेट की बैठक हुई है. इस दौरान कुंभ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी डुबकी लगाई.


Also Read: आज लखनऊ-कानपुर के दौरे पर अमित शाह, बूथ अध्यक्षों को देंगे जीत का मंत्र


योगी आदित्यनाथ के साथ उनके कैबिनेट के कई मंत्रियों ने भी संगम में डुबकी लगाईं जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है. कांग्रेस के नेता शशि थरूर ने मुख्यमंत्री की इसी फोटो को ट्वीट करते हुए उन्हें निशाने पर लिया है. थरूर ने लिखा कि, गंगा भी स्वच्छ रखनी है और पाप भी यहीं धोने हैं, इस संगम में सब नंगे हैं, जय गंगा मैया की’.


कांग्रेस सांसद के इस ट्वीट के बाद बीजेपी के नेता भी हमलावर हो गए हैं. बीजेपी पार्टी के सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि थरूर को इस पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है. वहीं, यूपी के मंत्री मोहसिन रजा ने कांग्रेस नेताओं को गंगा में डुबकी लगाकर अपने पाप के लिए प्रायश्चित करने की नसीहत दी है.


Also Read: लोकसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी का मास्टर स्ट्रोक, कहा- जीते तो करेंगे गरीबों की आमदनी सुनिश्चित


भाजपा ने किया पलटवार


थरूर के इस बयान पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री नकवी ने कांग्रेस नेता को गंगा में स्नान की सलाह दी। नकवी ने कहा कि इससे थरूर से जाने-अनजाने में हुए पाप धुल जाएंगे. आपको बता दें कि कुंभ में पवित्र स्नान की बड़ी धार्मिक मान्यता है. मंगलवार को यूपी के सीएम योगी और उनके मंत्रियों ने कुंभ में स्नान किया तो रविवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी संगम पर स्नान किया था. गौरतलब है कि, थरूर का ट्वीट ऐसे वक्त पर आया है जब कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा संगम में डुबकी लगाकर पूर्वी उत्तर प्रदेश में अपने चुनावी अभियान की आधिकारिक शुरुआत करेंगी.


देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करेंआप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )