इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में शुक्रवार यानी आज लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच लीग स्टेज का मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच लखनऊ में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। यह लखनऊ सुपरजायंट्स का होम ग्राउंड है।
लखनऊ सुपरजायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद पिछले साल लीग स्टेज में एक ही बार आमने-सामने हुए थे, जिसमें लखनऊ सुपरजायंट्स की जीत हुई थी। आज के मैच में हैदराबाद के कप्तान ऐडन मार्करम, मार्को यानसेन और हेनरिक क्लासेन भी उपलब्ध रहेंगे। वहीं, क्विंटन डी कॉक भी लखनऊ कैंप में शामिल हो गए हैं।
Also Read: MS Dhoni के नाम एक और बड़ी उपलब्धि, मिली MCC की आजीवन सदस्यता
लखनऊ सुपरजाइंट्स का इस सीजन में यह तीसरा मुकाबला होता। टीम को एक मुकाबले में जीत और एक में हार मिली है। उसने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को हराया था। वहीं दूसरे मैच में चेन्नई से हार मिली थी। हैदराबाद के खिलाफ टीम के 4 विदेशी काइल मेयर्स, क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन और मार्क वुड हो सकते हैं। इनके अलावा केएल राहुल, रवि बिश्नोई और आवेश खान भी टीम को मजबूती दे रहे हैं।
बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद की टूर्नामेंट में शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसे पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स ने 72 रन से हराया था। टीम उस हार को भूलकर जीत का खाता खोलना चाहेगी। लखनऊ के खिलाफ टीम के 4 विदेशी ऐडन मार्करम, ग्लेन फिलिप्स, आदिल राशिद और फजल हक फारुकी हो सकते हैं। इनके अलावा भुवनेश्वर कुमार, मयंक अग्रवाल और उमरान मलिक भी टीम को स्ट्रॉन्ग बना रहे हैं।