गोरखपुर: CM योगी ने जनता दर्शन में आए लोगों की सुनी फरियाद, कहा- पीड़ितों की हर संभव की जाए मदद

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जनपद (Gorakhpur) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के आगमन की तैयारी व पर्यवेक्षण से जुड़ी व्यस्तता के बाद भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने शुक्रवार को जनता दर्शन में आए लोगों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं और निस्तारण के लिए अफसरों को निर्देश दिए।

200 लोगों की सुनीं समस्याएं

सीएम योगी ने अफसरों से कहा कि हर पीड़ित के साथ संवेदनशील रवैया अपनाया जाए और उनकी समस्या का समाधान कर उसे संतुष्ट किया जाए। इसमें किसी भी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए। गोरखनाथ मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के बाहर मुख्यमंत्री ने शुक्रवार सुबह जनता दर्शन में करीब 200 लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं।

 

मुख्यमंत्री एक-एक करके सबके पास खुद गए और उनकी बात सुनी। सभी लोगों को आश्वस्त किया कि किसी को भी चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है। हर समस्या का समाधान कराया जाएगा। उन्होंने प्रार्थना पत्रों को विषयानुसार प्रशासन व पुलिस के अफसरों को सौंपते हुए जरूरी निर्देश दिए।

Also Read: मानसूनी बीमारियों से निपटने के लिए योगी सरकार ने कसी कमर, डिप्टी सीएम ने सीएमओ और सीएमएस को जारी किए निर्देश

दरअसल, जनता दर्शन में कई लोग गंभीर बीमारियों के इलाज में आर्थिक सहायता के लिए मदद की गुहार लेकर आए थे। ऐसे में सीएम योगी ने मौके पर मौजूद अफसरों को निर्देश दिया कि इलाज संबंधी इस्टीमेट की प्रक्रिया पूर्ण करते हुए जल्द शासन को उपलब्ध कराया जाए। हर जरूरतमंद को इलाज के लिए भरपूर सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )