मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर के हीरक जयंती समारोह पर ललित कला एवं संगीत विभाग तथा राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में चार दिवसीय “अंतर्देशीय” चित्र प्रदर्शनी का समापन दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन द्वारा किया। समापन समारोह में पांच विशिष्ट कलाकारों देवानंद गुप्ता, आकाश यादव, जागृति सिंह, अंजलि मिश्राऔर अमृता सिंह को उत्कृष्ट कलाकृति के लिए स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा चार कलाकारों उज्जमा फातिमा, सनी निषाद, उदयभान सिंह तथा कंचन मझवार की पेंटिंग विक्रय भी हुई ।
Also Read निबंध एवं कविता लेखन प्रतियोगिता का आयोजन
बाकी सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान किया गया । समापन समारोह पर बतौर मुख्य अतिथि प्रोफेसर पूनम टंडन ने कहा कि “अंतर्देशीय” चित्र प्रदर्शनी पूरी तरह से सफल प्रदर्शनी रही, सभी कलाकारों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रदर्शनी का आयोजन हमेशा होते रहना बहुत आवश्यक है ऐसे आयोजनों से कलाकारों की प्रतिभा और भी निखरती है । प्रदर्शनी की संयोजिका तथा ललित कला एवं संगीत विभाग की अध्यक्ष प्रोफेसर ऊषा सिंह ने बताया कि अंतर्देशीय प्रदर्शनी में कुल 45 कलाकारों की कृतियां प्रदर्शित हुईं जिसमें गोरखपुर के अलावा दूसरे जिले तथा प्रदेशों के भी कुछ कलाकार शामिल हुए । प्रदर्शनी में राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश का विशेष सहयोग रहा समापन समारोह पर सह संयोजक डॉ गौरी शंकर चौहान, डॉक्टर प्रदीप साहनी डॉ रेखा रानी शर्मा,शोध छात्र जयंत सिंह, कीर्ति वर्मा,राजन भारती तथा अनेक छात्र छात्राएं तथा प्रतिभागी उपस्थित रहे।
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं