Pahalgam Terror Attack: आतंकियों पर बड़े एक्शन की तैयारी, दिल्ली में रक्षामंत्री की हाई लेवल मीटिंग, अजित डोभाल-CDS मौजूद

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार दोपहर हुए आतंकवादी हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद केंद्र सरकार पूरी तरह से एक्शन मोड में आ गई है। इस हमले में दो विदेशी पर्यटकों समेत 26 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 20 अन्य घायल हुए हैं। इस भयावह हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के हिट स्क्वॉड ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (TRF) ने ली है।

अमित शाह बोले- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

घटना के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब की यात्रा से लौट आए हैं और उनके आज जम्मू-कश्मीर जाने की संभावना जताई जा रही है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हमले को जघन्य करार देते हुए कहा है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें सख्त से सख्त सजा दी जाएगी। गृह मंत्री अमित शाह आज श्रीनगर पहुंचे, जहां उन्होंने सभी सुरक्षा एजेंसियों के साथ उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की। साथ ही वह पहलगाम में हमले के घटनास्थल का दौरा भी करेंगे।

Also Read: Kashmir Terror Attack: आतंकी हमले में मारे गए लोगों को गृहमंत्री अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि, जारी है तलाशी अभियान

राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हाई लेवल मीटिंग

इस बीच, दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में एक हाई लेवल मीटिंग हुई जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान मौजूद रहे। बैठक में आतंकियों पर कड़ी कार्रवाई की रणनीति पर चर्चा हुई।

फिल्मी सितारों ने की हमले की निंदा

देशभर में इस हमले को लेकर शोक की लहर है। फिल्मी जगत से लेकर आम जनता तक, हर कोई इस क्रूर हमले की निंदा कर रहा है। अभिनेता संजय दत्त, विक्की कौशल, अनिल कपूर, करण जौहर और तेलुगु फिल्म स्टार जूनियर एनटीआर समेत कई हस्तियों ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर की है और त्वरित न्याय की मांग की है।

Also Read: ‘आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा…’, कश्मीर के लिए रवाना हुए गृह मंत्री अमित शाह

अनंतनाग पुलिस ने शुरू की इमरजेंसी हेल्प डेस्क

वहीं, अनंतनाग पुलिस ने पर्यटकों की सहायता के लिए इमरजेंसी हेल्प डेस्क शुरू की है, जो 24×7 काम करेगी। अगर किसी का परिचित पहलगाम में है और संपर्क नहीं हो पा रहा है तो निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है:

टेलीफोन नंबर: 9596777669, 01932-225870

वॉट्सऐप नंबर: 9419051940

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )