व्हाट्सएप ने 16 जून 2025 से ऐसे बदलावों की घोषणा की है, जिनके तहत अब यूज़र्स को ऐप के कुछ हिस्सों में विज्ञापन दिखाई देने लगेंगे। व्हाट्सएप की होल्डिंग कंपनी ‘मेटा’ अरबों लोगों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली इस मैसेजिंग सेवा से कमाई का नया ज़रिया बनाना चाहती है। व्हाट्सएप अब सिर्फ़ एक चैटिंग ऐप नहीं, बल्कि ‘सुपर-ऐप’ बनने की ओर एक बड़ा कदम बढ़ा रहा है—जहां कंटेंट, कमाई और कम्युनिकेशन तीनों एक ही प्लेटफ़ॉर्म पर मिलेंगे। आइए जानते हैं कि ये विज्ञापन कब, कहां और कैसे दिखाई देंगे।
अब दिखेंगे विज्ञापन
अब तक व्हाट्सएप बिना किसी विज्ञापन के काम करता था। लेकिन नए अपडेट के बाद, जब आप स्टेटस देखेंगे, तो उनके बीच-बीच में विज्ञापन भी दिखाई देंगे। इन विज्ञापनों पर टैप करते ही आप सीधे उस बिज़नेस कंपनी के चैट बॉक्स में पहुंच जाएंगे, ताकि आप प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें।अच्छी बात यह है कि व्यक्तिगत चैट (वन-टू-वन या ग्रुप चैट) अभी भी पूरी तरह से विज्ञापन-मुक्त रहेंगी। कंपनी ने स्पष्ट किया है कि पर्सनल चैट करते समय आपको किसी प्रकार के विज्ञापन नहीं दिखाए जाएंगे।
इंस्टाग्राम जैसा ‘सब्सक्रिप्शन’ मॉडल
अब पब्लिक चैनल चला रहे क्रिएटर या ब्रांड चाहें तो मासिक शुल्क लेकर सब्सक्रिप्शन ऑफर कर सकते हैं। सब्सक्राइबर को एक्सक्लूसिव ऑडियो, वीडियो या पोल जैसे विशेष अपडेट मिलेंगे। यह फीचर इंस्टाग्राम के ‘सब्सक्रिप्शन’ मॉडल जैसा होगा, लेकिन इसमें सब कुछ व्हाट्सएप के भीतर ही रहेगा, जिससे यूज़र को किसी अन्य ऐप की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।
Also Read-Tech News: इस एप की मदद से WhatsApp पर शेड्यूल कर सकते हैं मैसेज, जानें सही तरीक
प्रमोटेड चैनल दिखेंगे सबसे ऊपर
व्हाट्सएप डायरेक्टरी में लाखों चैनल हैं। अब कोई ब्रांड अगर ज़्यादा दर्शक पाना चाहता है, तो वह पैसे देकर अपने चैनल को स्थायी रूप से पिन करवा सकेगा। जब यूज़र ‘डिस्कवर चैनल्स’ सेक्शन खोलेंगे, तो सबसे ऊपर वही प्रमोटेड चैनल दिखाई देंगे। इससे छोटे व्यापारियों और समाचार आउटलेट्स को भी तेज़ी से ऑडियंस मिलने में मदद मिल सकती है।
अब चैट होगी और भी रंगीन
व्हाट्सएप में इमोजी भेजते ही हल्की-सी एनिमेशन दिखाई देगी। इसके अलावा, नया Animated Sticker Maker Tool किसी भी छोटे वीडियो क्लिप को आसानी से चलते-फिरते स्टिकर में बदलने की सुविधा देगा।
संगीत और स्टेटस लेआउट में बदलाव
अब इंस्टाग्राम स्टोरी की तरह स्टेटस में भी नए फीचर मिलेंगे। आप Music Sticker लगाकर बैकग्राउंड में गाना जोड़ सकते हैं, Photo Sticker से एक ही फ्रेम में कई फोटो का कोलाज बना सकते हैं, और ‘Add Yours’ प्रोम्प्ट से दोस्तों को जवाब देने के लिए इनवाइट कर सकते हैं। इन सभी बदलावों का उद्देश्य स्टेटस को इंटरऐक्टिव बनाना है, ताकि यूज़र ज़्यादा देर तक ऐप में सक्रिय रहें।
रोलआउट और प्राइवेसी का भरोसा
इन सभी फीचर्स का रोलआउट दुनिया भर में धीरे-धीरे किया जाएगा। इसलिए किसी को ये सुविधाएं तुरंत दिखेंगी, तो किसी को कुछ हफ्तों बाद।Meta का कहना है कि ऐड-टार्गेटिंग के लिए सिर्फ सीमित डेटा (जैसे फॉलो किए गए चैनल या कॉन्टैक्ट्स) का उपयोग किया जाएगा। निजी मैसेज अब भी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड रहेंगे।उपयोगकर्ता चाहें तो Settings → Privacy में जाकर विज्ञापन संबंधी कंट्रोल देख सकते हैं।
Input-Ram Krishna Shukla