मैनपुरी: जानलेवा हमले में घायल सिपाही का हालचाल लेने अस्पताल पहुंचे IG ए सतीश गणेश, डॉक्टरों को दिए बेहतर इलाज के निर्देश

उत्तर प्रदेश के जनपद मैनपुरी में शुक्रवार देर शाम भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष के पुत्र शिवम चौहान की कार पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिग कर दी। हालांकि, घटना के समय वह कार में नहीं थे। लेकिन इस दौरान कार ड्राइवर शरीफ खान और सुरक्षा में तैनात सिपाही हरविंद सिंह कार में ही बैठे थे, बदमाशों की फायरिंग में गनर हर्वेंद्र कंधे में गोली लगने से घायल हो गए। उन्हें उच्च चिकित्सा के लिए इटावा के सैफई अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शनिवार को आगरा आईजी (Agra IG) ए सतीश गणेश (A Satish Ganesh) अस्पताल पहुंचे और घायल सिपाही हर्वेंद्र का हालचाल लिया। यही नहीं, उन्होंने डॉक्टरों को घायल सिपाही को बेहतर इलाज के निर्देश भी दिए।


बदमाशों ने बरसाईं थी अंधाधुंध गोलियां


सरेशाम फायरिंग की घटना से मैनपुरी में सनसनी फैल गई थी। गोलियां भी एक दो नहीं, बल्कि 20 मारी गईं। वह तो किस्‍मत ही अच्‍छी थी कि घटना के वक्त भाजपा नेता कार में नहीं थे। हालांकि, सुरक्षा में तैनात सिपाही हरविंदर सिंह गोली लगने से बुरी तरह घायल हो गये थे। बदमाशों ने पांच गोलियां तो कार की विंड स्क्रीन पर ही मारी थीं। ऐसे में माना जा रहा है कि बदमाश हत्या के इरादे से आए थे। इस दौरान कार ड्राइवर शरीफ खान ने किसी तरह छिपकर अपनी जान बचाई।


Also Read: आगरा: IG ए सतीश गणेश ने पूरी कर दी दारोगा की मनचाही मुराद, पत्नी की तैनाती वाले जनपद में दे दिया तबादला


देर रात भाजपा नेता शिवम चौहान की ओर से मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया। एसपी अजय कुमार पांडेय ने जांच के लिए पुलिस की चार टीमों का गठन किया है। मामले में चार लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही फायरिंग करने वालों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


मिली जानकारी के मुताबिक, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष स्व. मदन चौहान के पुत्र शिवम चौहान की पारिवारिक रंजिश काफी समय से चली आ रही है। एक जनवरी 2017 को शिवम के पिता मदन चौहान की भी उनके करहल रोड स्थित अपने पेट्रोल पंप पर हत्या कर दी गई थी।


वर्तमान में पुलिस ने शिवम चौहान को दो गनर उपलब्ध करा रखे हैं। शुक्रवार शाम करीब छह बजे आगरा के सिंकदरा का रहने वाला गनर हरविंदर सिंह और फीरोजाबाद के सिरसागंज का रहने वाला चालक शरीफ खान भाजपा नेता की इनोवा कार को लेकर रेलवे स्टेशन रोड बाजार गए थे। यहां चार से अधिक हमलवारों ने कार पर फायरिंग कर दी थी और असलहा लहराते हुए फरार हो गए थे।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )