Home Politics पीएम मोदी लबरा नंबर एक और राहुल गांधी लबरा नंबर दो :...

पीएम मोदी लबरा नंबर एक और राहुल गांधी लबरा नंबर दो : अजीत जोगी

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों में मतदान की तारीख नजदीक आ रही है। यही वजह है कि छत्तीसगढ़ में अपनी राजनीति चमकाने के लिए आरोप-प्रत्यारोप और राजनीतिक छींटाकशी भी शुरू हो गई है। इस बीच छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ पार्टी के अध्यक्ष अजीत जोगी ने पीएम मोदी और राहुल गांधी पर तीखा हमला किया है।

 

राहुल और मोदी दोनों को बताया लबरा

बता दें कि मुख्यमंत्री रमन सिंह के गढ़ राजनांदगांव के मोहला-मानपुर और बालोद की तीन विधानसभाओं में जनसभा को संबोधित करते हुए अजीत जोगी ने राज्य में छत्तीसगढ़ स्थायी सरकार बनाने की अपील की है। जानकारी के मुताबिक, अजित जोगी अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने आये थे।

 

Also Read : सीएम योगी का काशी के लोगों से अनुरोध- दीवाली के मौके पर अपने घरों में लगी लाइटों और सजावटों को ना उतारें, ये है कारण

इस दौरान बीजेपी और कांग्रेस को एक साथ निशाने पर लेते हुए अजीत जोगी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी लबरा नंबर एक हैं और राहुल गांधी लबरा नंबर दो हैं। दरअसल, गुंडरदेही विधानसभा से प्रत्याशी राजेंद्र राय के पक्ष में वोट मांगने पहुंचे थे। यहां जनसभा को संबोधित करते हुए अजीत जोगी ने जब कहा, ‘बाघ-बाघ काहत हे संगी, बाघ कहां ले आए रे…अऊ बाघ ढिलागे हमर बाबा के, लबरा मन कहां लुकाए रे’ ये सुनते ही लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से अजीत जोगी का स्वागत किया।

 

Also Read: भाजपा सांसद की मांग, अयोध्या में श्रीराम का नहीं महात्मा बुद्ध का बने विशाल मंदिर

 

अजीत जोगी ने रमन सरकार पर साधा निशाना

चुनावी सभाओं में जोगी राज्य की रमन सिंह सरकार पर हमला बोलते हुए कहते है कि 15 वर्ष से आप उन्हें देख रहे है अब और आजमाने की जरुरत नहीं है। राज्य में विकास हेतु स्थानीय सरकार बनाने के लिए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ पार्टी व उसके गठबंधन के उम्मीदवारों को वोट देने की अपील की।

 

Also Read: भाजपा नेता राजा सिंह का ऐलान, तेलंगाना में बनी सरकार तो बदल देंगे हैदाराबाद का नाम

 

गौरतलब है कि राज्य में प्रथम चरण के चुनाव में 18 सीटों के लिए 12 नवंबर को मतदान की प्रक्रिया शुरू होगी। राज्य में मतदान के बाद वोटों की गिनती 11 दिसंबर को होगी।

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Secured By miniOrange