ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान ने ठगे दर्शकों से 52 करोड़ रुपये

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: हाल ही रिलीज़ फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ आखिरकार फैंस के लम्बे इंतज़ार के बाद बड़े परदे पर आ चुकी है, लेकिन ये फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पा रही है. जबकि फिल्म में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान जैसे धुरंधर मौजूद है और कटरीना कैफ का सुरैया गाने का क्या कहना फिर भी इस फिल्म ने अभी तक बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा नाम नहीं बना पाया। फिल्म में पहली बार आमिर और अमिताभ स्क्रीन पर एक साथ नजर आ रहे हैं, और इसी से आप शानदार कलेक्शन का अंदाजा भी लगा सकते है. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन 52 करोड़ रुपये हो गया है.

 

देखिये तरन आदर्श का ट्वीट…

 

 

बता दें कि फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ को टोटल 7000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है जिस में से 5000 स्क्रीन भारत की है और वर्ल्डवाइड में 2000 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है. फिल्म को रिलीज से पहले ही जमकर प्रमोशन किया गया था और साथ ही मेकर्स ने टिकट के दामों पर भी अलग ही स्ट्रेटजी अपनी थी. फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ को दीवाली की छुट्टियों का फायदा तो हुआ ही है साथ ही हॉलीडे वीकेंड से भी बड़ा मुनाफा हो सकता है.

 

Also Read: मिया खलीफा ने शेयर किया बेहद मदहोश कर देने वाला फोटो, फैंस बोले- अब इंतजार नहीं होता

 

 

यशराज बैनर के तले बनी इस फिल्म का बजट सबसे ज्यादा बताया जा रहा है और अब देखना होगा कि फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ उतनी कमाई कर पाएगी या नहीं. आमिर की फिछली फिल्म की बात करें तो उनकी फिल्म दंगल ने कई रिकॉर्ड ब्रेक किए थे और वो रिकॉर्ड आमिर की ये फिल्म तोड़ पाएगी या नहीं ये भी एक चुनौती होगी.

 

Also Read: पुणे में फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के शो कैंसिल होने पर दर्शकों का फूटा गुस्सा, थिएटर पर हंगामा

 

फिल्म में आमिर खान और अमिताभ बच्चन के साथ एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और एक्ट्रेस फातिमा सना शेख भी लीड रोल में नजर आ रही हैं. विजय कृष्ण आचार्य के डायरेक्शन में फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तां’ की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म को प्रोड्यूस आदित्य चोपड़ा कर रहे हैं. फिल्म फिलिप टेलर्स के उपन्यास “कन्फेशन ऑफ़ ठग्स” पर आधारित है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )