प्रतापगढ़ पहुंचे अखिलेश यादव ने राजा भैया को पहचानने से किया इंकार, बोले – कौन है ये ?

विधानसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे वैसे राजनीति भी और ज्यादा तेज होती जा रही है। हाल ही में जब प्रतापगढ़ के कुंडा से विधायक राजा भैया सपा संरक्षक मुलायम सिंह से मिलने पहुंचे तो लोगों में दोनों पार्टियों के गठबंधन में कयास लगने लगे थे। जिसके बाद अब प्रतापगढ़ में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने तो राजा भैया को पहचानने से ही इंकार कर दिया। जिसकी वजह से गटबंधन की खबरों पर विराम लग गया है। हालांकि राजा भैया ने पहले ही ट्वीट करके इस तरह खबरों पर विराम लगा दिया था।

राजा भैया को पहचानने से किया इंकार

जानकारी के मुताबिक, प्रतापगढ़ (Pratapgarh) में सपा जिला उपाध्यक्ष पप्पू यादव की बेटी की शादी में पहुंचे अखिलेश यादव ने बिना नाम लिए राजा भैया को पहचानने से ही इनकार कर दिया। जब पत्रकारों ने उनसे राजा भैया की पार्टी से गठबंधन को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि कौन हैं ये? अखिलेश यादव के इस बयान के बाद से प्रतापगढ़ की सियासत एक बार फिर गरमा गई है।

बीजेपी सरकार पर बोला हमला

इतना ही नहीं मीडिया से बात करते हुए सपा सुप्रीमो ने बीजेपी सरकार पर भी जमकर हमला बोला। TET की परीक्षा निरस्त होने पर पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सरकार पर हमलवार होते हुए कहा कि ये कैसी सरकार है? पेपर लीक करती है। लीकेज सरकार है। इस सरकार में न जाने कितने पेपर लीक हुए। सब लीक पेपर की जाच एसआईटी कर रही है। लीक कराने वाले लोगों का संबंध बीजेपी वालों से है। यह सरकार किसी नौजवान कों नौकरी नहीं देना चाहती।

Also Read: UP TET 2021 Exam Canceled: पेपर लीक होने के बाद TET की परीक्षा हुई रद्द, अब एक महीने बाद होगा एग्जाम

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )