‘मुस्लिम’ तो जाकिर खान भी हैं, उनका ‘बॉयकॉट’ क्यों नहीं होता ?, मुनव्वर फारुखी से पूछे जा रहे सवाल

अगर स्टैंडअप कॉमेडी करना है, तो ज़ाकिर खान से सीखो, ना की मुनव्वर से। कुछ ऐसे ही कॉमेंट्स के साथ आज ट्विटर पर जाकिर खान ट्रेंड कर रहा है। दरअसल, मुनव्वर फारूकी एक ऐसे स्टैंडअप कॉमेडियन हैं, जिनके शो को हाल ही में बेंगलुरु पुलिस ने कैंसिल कर दिया। शो कैंसिल होने के बाद जब मुनव्वर ने कुछ पोस्ट किया था जिसके बाद सोशल मीडिया पर जनता दो पक्षों में डिवाइड हो गई है। इसी क्रम में अब लोग मुनव्वर को जाकिर खान से सीखने की सलाह तक दे रहे हैं। बता दें कि जाकिर खान भी एक स्टैंडअप कॉमेडियन ही है लेकिन उनके पोस्ट से लगता है कि वो सभी धर्मों की बराबर इज्जत करते हैं।

मुन्नवर ने लिखा – अलविदा

जानकारी के मुताबिक, अपनी सोशल मीडिया पोस्ट पर मुन्नवर ने बताया कि पिछले दो महीनों में मेरे 12 शो धमकियों के कारण बंद कर दिए गए थे। जिसके चलते फारुकी ने कहा, मेरे इस शो का समय पूरा हो गया है, आप सभी लोग मेरे शो के अद्भुत दर्शक थे। अलविदा, मैं अब से कॉमेडी शो नहीं करूंगा।। प्रोग्राम स्थल पर तोड़फोड़ की धमकी मिलने के मद्देनजर टिकट रद्द कर दिए गए थे। बेंगलुरु पुलिस ने मुनव्वर फारुकी के पिछले ट्रैक रिकॉर्ड्स देखने के बाद उनके आने वाले शो के आयोजकों से शो को रद्द करने की मांग की थी।

वहीं इस मुद्दे के बाद सोशल मीडिया पर ज़ाकिर खान ट्रेंड कर रहा है। ऐसे इसलिए क्योंकि कुछ लोग इस विरोध को हिंदू मुस्लिम में बांट रहे हैं। लोगों का कहना है मुनव्वर मुस्लिम है, इसलिए उसके साथ ऐसा हो रहा है। जबकि मुस्लिम तो ज़ाकिर खान भी हैं, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है।

सुबह से ट्रेंड हुआ ज़ाकिर खान

यही वजह है कि सोमवार सुबह ‘जाकिर खान’ ट्रेंड कर रहे थे। लोग ज़ाकिर खान का नाम लेकर समझा रहे थे कि कैसे बात ‘मुस्लिम कॉमेडियन की नहीं है, उसके कंटेंट की है।’ मुनव्‍वर के पोस्‍ट पर महात्‍मा गांधी के हत्‍यारे नाथूराम गोडसे की डीपी लगाए पार्थ लिखते हैं, ‘आप इसी के लायक हैं, किसी खास धर्म पर चुटकुले बनाना आपके लिए मजेदार है। आपको लगता है कि कुछ होगा हीं नहीं। हम जाकिर खान की इज्‍जत करते हैं, उनके कोई शोज कैंसिल नहीं होते क्‍योंकि वह किसी धर्म को निशाना नहीं बनाते। साफ और अच्‍छी कॉमेडी करते हैं।’ आइए आपको भी दिखाते हैं कि कौन किस तरह से क्या लिख रहा है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )