टेक्नोलॉजी: कोरोना वायरस जैसी घातक महामारी के चलते केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लाये गए आरोग्य सेतु ऐप ने अब अपने यूजर के लिए एक बेहतरीन सुविधा जारी की है। जिसमें यूजर द्वारा वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट भी इसी एप से डाउनलोड किया का सकेगा। दरअसल, वैक्सीन लगने के बाद यूजर उसे अपडेट करने के साथ-साथ उसका सर्टिफिकेट भी डाउनलोड कर सकते है। हालांकि, इससे पहले आरोग्य सेतु में वैक्सीनेशन के अपडेशन का फीचर शुरू हुआ था। इसमें यूजर को आगाह करना होता था कि उन्होंने वैक्सीन लगवाई है या नहीं।
बीते वर्ष लगे लॉकडाउन के दौरान आरोग्य सेतु ऐप को कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के लिए लाया गया था। ऐप पर वैक्सीनेशन की सिचुएशन अपडेट करने के लिए अनुमति के साथ आरोग्य सेतु उन लोगों के लिए होम पेज पर एक ब्लू शील्ड दिखाएगा, जिनका वेक्सीनेशन पूरी तरह से हो चुका है। व्यक्ति को दूसरी खुराक मिलने के 14 दिन के बाद आरोग्य सेतु ऐप के होम पेज पर डबल ब्लू टिक के साथ इसका लोगो दिखाई देगा। हालांकि, ऐसा तभी संभव होगा, जब कोविन पोर्टल से जानकारी मिलेगी कि संबंधित व्यक्ति की सारी वैक्सीने लग चुकी हैं।
वहीं, जिन व्यक्ति को सिर्फ एक डोज लग चुकी हैं तो उनको इसका साइन आंशिक रूप से दिखाई देगा। मगर, जानकारी गलत निकलने पर व्यक्ति द्वारा किए अपडेट को गलत माना जाएगा। कोविन बैकएंड से ओटीपी आधारित जांच के बाद असत्यापित स्थिति सत्यापित हो जाएगी। सही स्थिति को सुनिश्चित करने के लिए व्यक्ति को कोविन रजिस्ट्रेशन के लिए इस्तेमाल किए उसी नंबर का उपयोग करना होगा।
वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट ऐसे करें डाउनलोड-
आपको बता दें आरोग्य सेतु ऐप में शामिल नए सेक्शन के अंतर्गत व्यक्ति अपना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकता है। अगर आपका वैक्सीनेशन सत्यापित नहीं है तो स्टेटस सेक्शन में एक ग्रे बॉर्डर दिखाई देगा, जबकि वैक्सीनेशन की पुष्टि के लिए एक डबल ब्लू बॉर्डर दिखाएगा। साथ ही स्टेटस पर टैप कर व्यक्ति अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकेंगे। इसके लिए ओटीपी से वैरीफाई करना होगा जो कि कोविन ऐप भेजेगा। ओटीपी डालते ही सामने आपका सर्टिफिकेट होगा, जिसे आप डाउनलोड कर सकते है। इसके अलावा ऐप पर 4 यूजर को एक फोन नंबर से रजिस्टर्ड करने की अनुमति देता है और वैक्सीनेशन की स्थिति उसी नंबर पर चारों का अपडेट दिखाएगी।
अगर हो कोई गड़बड़ी तो यहां करे शिकायत-
कोरोना वैक्सीनेशन ड्राइव के मद्देनजर मोदी सरकार वैक्सीन लगवाने वाले हर व्यक्ति को कॉल कर उसका फीडबैक ले रही है। इसके लिए वैक्सीनेटेड व्यक्ति के पास +91 1921 नंबर से फोन आता है, इसे मार्केटिंग या फर्जी कॉल न समझें। इस नंबर से आई कॉल पर आपके वैक्सीनेशन को लेकर लगभग दो मिनट का फीडबैक लिया जाएगा। इतना ही नहीं, वैक्सीनेशन सेंटर पर आपने किसी भी तरह की लापरवाही या गड़बड़ी को महसूस किया है तो इसकी शिकायत इसी नंबर पर कर सकेंगे। शिकायत दर्ज होने पर सरकार गंभीरता से उस पर एक्शन लेगी।
Also Read: PF अकाउंट यूजर्स के लिए बड़ी खबर: खाते से लिंक करें आधार वरना हो जायेगी दिक्कत
Also Read: अब आरोग्य सेतु एप पर मिलेगी प्लाज्मा डोनर की लिस्ट, नया अपडेट लाने की तैयारी शुरू
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )