Health Care: काजू खाना सेहत के लिए फायदेमंद है या नुकसानदायक, जानें इसके साइड इफेक्ट्स

 

काजू….. एक ऐसा ड्रायफ्रूट जो शायद ही किसी को नापसंद होगा. हेल्थलाइन के अनुसार, काजू में शुगर कम होती है, जबकि यह फाइबर, हार्ट हेल्दी फैट्स और प्लांट प्रोटीन से भरपूर होता है. यह कॉपर, मैग्नीशियम आदि का भी अच्छा स्त्रोत है. पर क्या आप जानते हैं कि काजू का सेवन भी आपके शरीर को नुकसान पहुंचा सकता है. जी हां, भले ही सुनने में ये बात अजीब है पर यही हकीकत है. इसी के चलते आज की खबर में हम आपको काजू खाने के फायदे के साथ साथ उसके नुकसान के बारे में भी बताएंगे.

काजू खाने के फायदे

हार्ट हेल्थ के लिए लाभदायक- काजू में अच्छे फैट्स और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जिससे ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल लेवल सही रहता है. इससे हार्ट को हेल्दी रहने में मदद मिलती है.

मसल्स और बोनस रहे सही- काजू में प्रोटीन, कैल्शियम, फॉस्फोरस, विटामिन के आदि होते हैं, जिससे बोन और मसल्स हेल्दी रहते हैं.

हेल्दी स्किन और हेयर– इस नट में मौजूद बी विटामिन्स, विटामिन ई, प्रोटीन और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो स्किन और हेयर हेल्थ को सही रहने में मददगार हैं.

वजन को रखे संतुलित- काजू खाने से पेट भरा रहता है, क्योंकि इसमें प्रोटीन और फाइबर होता है. यही नहीं, इसे खाने से मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है और वजन कम होता है. इसके अलावा, काजू ब्लड शुगर लेवल को मैनेज करने, ब्रेन और नर्व्स को सही रखने और पेट के लिए भी फायदेमंद है.

काजू अधिक खाने के नुकसान

काजू को सही मात्रा में लेना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है, लेकिन कुछ लोगों को इससे एलर्जी हो सकती है. इसके साथ ही इसका सेवन करने से कुछ लोग ब्लोटिंग, कब्ज, वेट गेन और जॉइंट स्वेलिंग की समस्या का अनुभव भी कर सकते हैं. हालांकि, ऐसा होना बेहद दुर्लभ है.

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )