100-200 रुपए के नोट को लेकर आई बड़ी खबर, जानिए RBI ने बैंकों से क्या कहा…

अक्सर एटीएम से सिर्फ 500 रुपये के नोट मिलने की समस्या से जूझ रहे ग्राहकों के लिए राहत भरी खबर है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने सभी बैंकों और व्हाइट लेबल एटीएम ऑपरेटरों (WLAO) को निर्देश जारी किए हैं कि वे अपने एटीएम में 100 और 200 रुपये के नोटों की उपलब्धता सुनिश्चित करें। यह कदम छोटे लेनदेन को सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है।

दो चरणों में लागू होंगे नए नियम

RBI ने इस बदलाव को दो चरणों में लागू करने की समय-सीमा तय की है।

  • पहला चरण: 30 सितंबर 2025 तक देशभर के 75% एटीएम से कम से कम एक कैसेट से 100 या 200 रुपये के नोट निकलने चाहिए।
  • दूसरा चरण: 31 मार्च 2026 तक यह व्यवस्था 90% एटीएम में लागू हो जानी चाहिए।

Also Read- अदाणी ग्रुप ने किया वायर एंड केबल बिजनेस में उतरने का ऐलान, पॉलीकैब-हैवेल्स के शेयरों में भारी गिरावट

व्हाइट लेबल एटीएम क्या होते हैं?

गैर-बैंकिंग कंपनियों द्वारा संचालित एटीएम को व्हाइट लेबल एटीएम कहा जाता है। इन एटीएम से भी ग्राहक सभी बैंकों के कार्ड से लेनदेन कर सकते हैं। अब इन एटीएम में भी छोटे नोटों की उपलब्धता अनिवार्य कर दी गई है।

बदल गया इंटरचेंज शुल्क का ढांचा

आरबीआई ने एटीएम इंटरचेंज शुल्क में भी संशोधन किया है। अब दूसरे बैंक के एटीएम से लेनदेन करने पर, वित्तीय लेनदेन के लिए शुल्क 17 रुपये से बढ़ाकर 19 रुपये कर दिया गया है। गैर-वित्तीय लेनदेन के लिए शुल्क 7 रुपये निर्धारित किया गया है। इन शुल्कों पर अतिरिक्त GST भी लागू होगा। ग्राहकों को अब भी हर महीने 5 बार अपने बैंक के एटीएम से फ्री ट्रांजैक्शन की सुविधा मिलेगी। अन्य बैंकों के एटीएम से मेट्रो शहरों में 3 और नॉन-मेट्रो में 5 फ्री लेनदेन मिलेंगे।

Also Read -अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड की रेटिंग में सुधार, फिच ने अमेरिकी अभियोग के बाद पहली बार किया बदलाव

छोटे नोटों की जरूरत क्यों बढ़ी?

बाजार में खरीदारी, किराना, चाय की दुकान या ट्रांसपोर्ट जैसे छोटे लेनदेन में 100 और 200 रुपये के नोट बेहद उपयोगी होते हैं। एटीएम से छुट्टे नोट न मिलने की वजह से लोगों को अक्सर परेशानी का सामना करना पड़ता है। आरबीआई के इस फैसले से ऐसी मुश्किलों में कमी आने की उम्मीद है।

बैंकों में हलचल तेज

आरबीआई के निर्देश के बाद बैंकों और एटीएम ऑपरेटरों में खलबली मच गई है। उन्हें एटीएम के कैसेट्स को इस तरह से तैयार करना होगा कि इनमें छोटे नोटों को अधिक मात्रा में भरा जा सके। यह बदलाव तकनीकी और लॉजिस्टिक स्तर पर अतिरिक्त प्रयास की मांग करता है।

नए नियमों से आम आदमी को राहत

आरबीआई का यह फैसला आम लोगों के लिए बड़ी राहत लेकर आएगा। छोटे नोटों की बेहतर उपलब्धता से रोजमर्रा के लेनदेन आसान होंगे और छुट्टे की समस्या से भी छुटकारा मिलेगा।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )