मुकेश कुमार, ब्यूरो चीफ़ पूर्वांचल। सीआरसी गोरखपुर में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की शीघ्र पहचान, आकलन और प्रबंधन विषय पर एक दिवसीय ऑनलाइन सीआरई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बतौर रिसोर्सपर्सन श्री अरविंद कुमार पांडे, श्री राजेश कुमार यादव, सुश्री सौम्या श्रीवास्तव एवं श्री रॉबिन ने शीघ्र पहचान की आवश्यकता,महत्व और प्रबंधन के बारे में विस्तार से चर्चा किया। वक्ता गण ने अपने संबोधन में कहा कि दिव्यांगता के समुचित पुनर्वास और प्रबंधन के लिए दिव्यांग बच्चों की शीघ्र पहचान आवश्यक है। शीघ्र पहचान करके उनके ऊपर होने वाले दिव्यांगता के प्रभाव को सीमित किया जा सकता है तथा उनके लिए सही पुनर्वास सेवाओं की व्यवस्था की जा सकती है। कार्यक्रम की सफलता पर सीआरसी गोरखपुर के निदेशक श्री जितेंद्र यादव ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।
कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम समन्वयक श्री संजय प्रताप ने किया। इस अवसर पर ऑनलाइन माध्यम से बड़ी संख्या में पुनर्वास व्यवसायिकों ने प्रतिभाग किया। बता दें सीआरई कार्यक्रम के माध्यम से पुनर्वास व्यवसायिक अपने प्रमाण-पत्र का नवीनीकरण करवाते हैं।
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं