Budget 2019 Live: हमारी सरकार ने कमरतोड़ महंगाई की कमर ही तोड़ दी- पीयूष गोयल

आज शुक्रवार को मोदी सरकार लोकसभा चुनाव से पहले इस कार्यकाल का अपना आखिरी बजट पेश कर रही है. बजट पेश कर रहे रेल मंत्री पीयूष गोयल ने सरकार उपलब्धियों का बखान करते हुए कहा कि, हमारी सरकार ने कमरतोड़ महंगाई की कमर ही तोड़ दी. गोयल ने आकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि, हमारी सरकार में महंगाई 10.1 फीसदी से घटकर 2.12 फीसदी पर आ गई है. हमारी सरकार में दम था कि हम रिजर्व बैंक को कहें कि वह बैड लोन को देखे और उसे ठीक करे. गोयल ने बजट की शुरुवात करते हुए कहा कि, मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि भारत विकास और समृद्धि की ओर आगे बढ़ रहा है.


गोयल ने कहा कि, दिसंबर 2018 में भारत की महंगाई दर महज 2.1 प्रतिशत रही. उन्होंने कहा कि फिस्कल डेफिसिट को कम कर के 3.4 प्रतिशत पर ला दिया है. गोयल ने कहा, कर्ज लेकर रखने वाले या तो कर्ज चुका रहे हैं या देश छोड़कर भाग रहे हैं. गोयल ने सरकार की अपार सफलताओं का बखान करते हुए कहा, हमने सोच बदलने का अथक प्रयास किए और देश के आत्म विश्वास को बढ़ाया.


Also Read: क्या भारतीय बजट से जुड़ी यह खास बातें जानते हैं आप? जानिए बस एक क्लिक में


छोटे व्यापारियों पर बात करते हुए गोयल ने कहा, पहले सिर्फ छोटे व्यापारियों पर लोन वापस करने की चिंता रहती थी, हमारे प्रयास से अब बड़े व्यापारियों को भी लोन वापस करने की चिंता रहती है. भ्रष्टाचार मुक्त सरकार पर बात करते हुए गोयल ने कहा कि, उनकी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त रही है. उन्होंने कहा कि स्थायी ग्रोथ के लिए देश ने पिछले पांच साल में काफी काम किया है. उन्होंने यह भी दावा किया कि भारत सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बन गया है. ऐसे समय में जब NSSO के जॉब डेटा से हर तरफ खलबली मची है तब पीयूष गोयल के दावे नए विवाद खड़ा कर सकते हैं.


देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करेंआप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )