Chhath Puja 2020: पहली बार रख रहे हैं छठ व्रत तो ऐसे करें तैयारी, ये रही पूजा सामग्री लिस्ट

स्पेशल न्यूज़: इस साल छठ का महापर्व 20 नवंबर को मनाया जाने वाला है. यह व्रत कई व्रतों में काफी कठिन माना जाता है. इस व्रत की तैयारी कई दिनों पहले से ही शुरू हो जाती है. संतान प्राप्ति और उसकी लंबी आयु की कामना करने के लिए यह व्रत रखा जाता है. इस व्रत में कई तरह की पूजन सामग्री लगती हैं, ठीक वैसे ही छठ पूजा के लिए भी विशेष पूजा सामग्री की आवश्यकता पड़ती है. व्रत रखने वाले लोग इसकी पहले से तैयारी कर लेते हैं ताकि बाद मे किसी तरह की कोई परेशानी न हो.


अगर आप भी पहली बार छठ पूजन व्रत रखने वाली हैं तो आपको भी इन सभी खास पूजन सामग्रियों की जानकारी होनी चाहिए. यदि आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है तो परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि यहां हम आपको इस बारे में पूरा जानकारी देंगे और पूजा सामग्री की पूरी लिस्ट के बारे में बताएंगे जिससे कि आप पूरी तैयारी समय से पहले ही कर लें और आपको व्रत रखने के बाद किसी तरह की कोई परेशानी न हो और न ही आपकी पूजा में कोई कमी रह जाए. तो यहां हम आपको बता रहे हैं कि छठ पूजा में किन-किन चीजों की आवश्यकता होती है, जिनका प्रबंध आप व्रत रखने से पूर्व ही कर लें तो आपके लिए सुविधाजनक होगा.


छठ पूजा की सामग्री-


  • अपने लिए नए वस्त्र जैसे सूट, साड़ी और पुरुषों के लिए कुर्ता-पजामा या जो उन्हें सुविधाजनक हो लाकर रख लें.
  • छठ पूजा का प्रसाद रखने के लिए बांस की दो बड़ी-बड़ी टोकरियां खरीद लें.
  • सूप, ये बांस या फिर पीतल के हो सकते हैं.
  • दूध तथा जल के लिए एक ग्लास, एक लोटा और थाली.
  • 5 गन्ने, जिसमें पत्ते लगे हों.
  • नारियल, जिसमें पानी हो.
  • चावल, सिंदूर, दीपक और धूप.
  • हल्दी, मूली और अदरक का हरा पौधा.
  • शकरकंदी तथा सुथनी.
  • पान और साबुत सुपारी
  • शहद
  • कुमकुम, चंदन, अगरबत्ती या धूप तथा कपूर
  • मिठाई
  • गुड़, गेहूं और चावल का आटा
  • गुड़ और गेहूं के आटे से बना ठेकुआ छठ पूजा का प्रमुख प्रसाद होता है, इसके बिना छठ पूजा अधूरी मानी जाती है.
  • प्रसाद के रूप में चावल के आटे से बना लड्डू (जिसे स्थानीय भाषा में कसार कहते हैं।) भी चढ़ाया जाता है.
  • बांस की टोकरी में पूजा का सामान रखकर पुरुष उसे अपने सिर पर लेकर घाट तक पहुंचाते हैं. पूजा में गन्ना जरूर होना चाहिए, इसकी आवश्यकता अर्घ्य देने के समय पड़ती है.
  • पूजा के दौरान इस बात का खास ध्यान रखा जाता है कि कोई भी सामग्री जूठी न हो. साफ सामग्री का इस्तेमाल ही छठ पूजा में करें.
  • बड़ा वाला मीठा नींबू (डाभ), शरीफा, केला और नाशपाती.

इस तरह करें छठ महापर्व के प्रसाद की तैयारी-


सबसे पहले टोकरी को धोकर उसमें ठेकुआ के अलावा नई फल सब्जियां भी रखी जाती हैं. जैसे कि केला, अनानास बड़ा मीठा निंबू ,सेब, सिंघाड़ा ,मूली ,अदरक पत्ते समेत, गन्ना कच्ची हल्दी नारियल आदि रखते हैं. सूर्य को अर्घ्य देते वक्त सारा प्रसाद सूप में रखते हैं। सूप में ही दीपक जलता है। लोटा से सूर्य को दूध गंगाजल और साफ जल से फल प्रसाद के ऊपर चढ़ाते हुए अर्घ्य दिया जाता है.


छठ में प्रसाद के रूप में बनने वाले ठेकुआ और चावल के लड्डू उसी चावल व गेहूं से बनेंगे, जो विशेष तौर से छठ के लिए धोए, सुखाए और पिसवाए जाते हैं. ध्यान रहे कि सुखाने के दौरान अनाज पर किसी का पैर ना जाए. यहां तक कि कोई पक्षी भी चोंच ना मार पाए क्योंकि फिर उसे जूठा माना जाएगा और ऐसे गेहूं व चावल का इस्तेमाल वर्जित है.


Also Read: Chhath Puja 2020: जानिए किस दिन है छठ पूजा, नहाय-खाय और खरना, पूजा का शुभ मुहूर्त


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )