उत्तर प्रदेश में रक्षा उद्योग को मजबूत बनाने के लिए सोसाइटी ऑफ डिफेंस मैन्युफैक्चर्स (SIDM) यूपी चैप्टर (UP Chapter) को वर्चुअली प्लेटफॉर्म के जरिए शुक्रवार को लॉन्च किया. यूपी चैप्टर का अध्यक्ष उद्यमी सचिन अग्रवाल (Sachin Agrawal) को बनाया गया है. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अपर मुख्य सचिव (गृह) और यूपीडा के सीईओ अवनीश अवस्थी (Awanish Awasthi) मौजूद रहे. इसके अलावा इस कार्यक्रम में कई ख्यातिप्राप्त उद्योग कप्तान पैनल का हिस्सा थे, जिनमें एल एंड टी, महिंद्रा ग्रुप, पीटीसी इंडस्ट्रीज, एमकेयू जैसे प्रमुख नाम शामिल थे अवनीश अवस्थी ने अपने संबोधन के दौरान इस पहल के लिए एसआईडीएम (SIDM) और सीआईआई (CII) को बधाई दी और संगठन को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया.
SIDM यूपी चैप्टर के माध्यम से डिफेंस तथा एयरोस्पेस सेक्टर के स्वदेशी विनिर्माण को बढ़ावा देना है. इसका रक्षा उद्देश्य रक्षा क्षेत्र में मांगों तथा रक्षा से संबंधित विभिन्न केंद्रीय एवं राज्य स्तरीय नीतियों के बारे में अवगत कराके प्राइवेट कंपनियों की भागीदारी को बढ़ावा देना है. अपने भाषण में जयंत दी पाटिल अध्यक्ष SIDM ने बताया कि भारतीय रक्षा उद्योग ने पिछले 5 वर्षों में अभूतपूर्व विकास किया है, जिसकी मुख्य विशेषता भारीय उद्योग को रक्षा के क्षेत्र में अनुकूल वातावरण मुहैया करने से लेकर व्यापार सुगमता के निरंतर विकसित होते मानदंडों में देखा जा सकता है. इन सुधारो के माध्यम से भारत में विदेशी उपकरण विनिर्माण कंपनियों को भारत में व्यापार करने एवं तकनीकी विकास करने में अधिक सहायता मिलेगी.
एस.पी शुक्ला, उपाध्यक्ष ने अपने अभिभाषण में रक्षा के क्षेत्र में भारतीय विनिर्माण की भूमिका को और मजबूत बनाने में उत्तर प्रदेश रक्षा औद्योगिक कॉरिडोर की महत्ता को दर्शाया. उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा विभिन्न नीतिगत तथा प्रक्रियात्मक सुधारों के साथ-साथ पॉजिटिव लिस्ट की उद्घोषणा के साथ ही रक्षा क्षेत्र में कार्यरत निजी संस्थाओं के विस्तार की आवश्यकता हैं, ताकि वे भारतीय सेना की बढ़ती आधुनिक आवश्यकताओं को पूरा कर सकें. उन्होंने बताया कि नए उद्योग जो कि पूर्व से ही रक्षा के क्षेत्र में काफी समय से अपनी सेवा प्रदान कर रहे हैं वे पाएंगे कि यूपी में सभी आधारभूत सुविधाएं मौजूद हैं, जिससे कि वे भारतीय रक्षा उद्योग की आवश्यकताओं को समयानुकूल रूप से पूरा कर सकते हैं.
वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सचिन अग्रवाल ने बताया कि SIDM स्टेट चैप्टर न सिर्फ रक्षा के क्षेत्र में मौजूद अवसरों के बारे में बताएगा बल्कि रक्षा तथा एयरोस्पेस के विनिर्माण संबंधित विभिन्न केंद्रीय तथा राज्य स्तरीय नीतियों के बारे में भी उद्योगों को अवगत कराएगा. उन्होंने ये भी बताया कि योगी आदित्यनाथ सरकार औद्योगिक तथा सेवा क्षेत्र से संबंधित उद्योगों को कई प्रकार की सब्जसिडियां तथा राजकोषीय प्रोत्साहन प्रदान करती है. यूपी एक्सप्रेसवे इंडिस्ट्रियल डेवलेपमेंट अथॉरिटी (यूपीडा) डिफेंस कॉरिडोर के नोडल एजेंसी होने के साथ-साथ यूपी डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर रक्षा उत्पादों के मामले में विदेशों पर भारत की निर्भरता को कम करेगा.
Also Read: प्राणवायु की कमी से छटपटाते रहे UP के मरीज, 12 राज्यों की ऑक्सीजन अकेले सोख गई केजरीवाल सरकार
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )